ICC Test Team of the Year 2021 : केन विलिमसन बने कप्तान, रोहित, अश्विन और पंत को मिली जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 की टेस्ट टीम (ICC test Team of the Year ) की एलान किया है। इसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. इसके अलावा आईसीसी ने टीम की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सौंपी है. 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 10:54 AM IST

नई दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 की टेस्ट टीम (ICC test Team of the Year ) का भी एलान कर दिया है। इस साल न्यूजीलैंड को पहला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को टीम की कमान मिली है। टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। 

भारत-पाक के तीन-तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
इस बार आईसीसी (ICC) की टेस्ट टीम में भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ी को जगह दी है। वहीं न्यूजीलैंड के दो, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। 

रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत को मिली जगह
आईसीसी ने इससे पहले वनडे और टी20 टीम का एलान किया था, इसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट फैंस निराशा थे, लेकिन अब आईसीसी ने टेस्ट टीम में तीन खिलाड़ियों को जगह दी है। इसमें रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत शामिल हैं। 

केन विलियमसन ने चार मैच में 65.83 की औसत से 395 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती। जिसके चलते उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं भारती खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने नौ मैच में 16।64 की औसत से 54 विकेट चटकाए। वहीं बल्ले से योगदान देते हुए 25।35 की औसत से 355 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने  एक शतक भी लगाया। ऋषभ पंत ने 12 मैच में 39।36 की औसत से 748 रन बनाए। उन्होंने एक शतक लगाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विकेट के पीछे 23 पारियों में 39 शिकार किए। वहीं रोहित शर्मा ने 47।68 की औसत से 906 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान दो शतक भी लगाया।

आईसीसी की टेस्ट टीम 
केन विलियमसन (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशेन, जो रूट,  फवाद आलम, ऋषभ पंत, आर अश्विन, काइल जैमिसन, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।

यह भी पढ़ें: 

ICC ODI Team of the Year : बाबर आजम बने कप्तान, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
India vs South Africa: सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर आगे निकले विराट कोहली
IND vs SA: टेस्ट का टकराव वनडे में भी जारी, मैदान पर विराट कोहली और टेंबा बावुमा के बीच जबरदस्त नोकझोंक
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
Team India की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा,एक ने कहा-"अब तो कोहली-शास्त्री भी नहीं हैं इनके पास दोष देने के लिए"

Share this article
click me!