ICC Womens ODI Rankings: मिताली राज दूसरे नंबर पर बरकरार, स्मृति मंधाना को एक स्थान का फायदा

टॉप टेन बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। दूसरे स्थान पर अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) हैं, जिनके 738 रेटिंग अंक हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने मंगलवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Womens ODI Rankings) जारी की। टॉप टेन बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। दूसरे स्थान पर अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) हैं, जिनके 738 रेटिंग अंक हैं। उनके स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 

टॉप टेन में दूसरी भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हैं, जिन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। स्मृति 710 रेटिंग अंकों के साथ अब सूची में छठे से पांचवें नंबर पर आ गई हैं। सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली हैं। एलिसा के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और वे पूर्व की भांति पहले नंबर पर बनी हुई हैं। उनके 742 रेटिंग अंक हैं।  

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Praveen Kumar Sobti: राक्षसों का संहार करने वाले 'भीम' खेलों में भी थे उस्ताद, एशियन गेम्स में जीते थे गोल्ड

टॉप टेन में ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ी 

महिलाओं की वनडे रैंकिंग में टॉप टेन में ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। पहले स्थान पर काबिज एलिसा हेली के अलावा तीसरे स्थान पर बेथ मूनी ने कब्जा जमाया है। मूनी को पांच स्थान का फायदा हुआ है। वे आठवें स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर आ गई हैं। उनके 719 रेटिंग अंक हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लेनिंग को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे एक स्थान नीचे गिरकर आठवें स्थान पर आ गई हैं और उनके 682 रेटिंग अंक हैं। 

गेंदबाजी रैंकिंग में केवल एक भारतीय 

महिला की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो इसमें केवल एक भारतीय खिलाड़ी ही टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही है। अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वे पहले से ही इस स्थान पर काबिज हैं और उनके स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उनके 727 रेटिंग अंक हैं। पहले नंबर पर जेस जोन्सेन हैं जिनके 773 रेटिंग अंक हैं। 

यह भी पढ़ें: 5 मिनट में बिक गए India vs Pakistan मैच के टिकट, इस बड़े टूर्नामेंट में फिर होंगे आमने-सामने

ऑलराउंडर्स की सूची में दो भारतीयों ने बनाई जगह 

महिला की टॉप टेन ऑलराउंडर्स की सूची पर नजर डाली जाए तो इसमें दो भारतीय खिलाड़ी नजर आती हैं। सूची में चौथे नंबर पर दीप्ति शर्मा का नाम है जो पूर्व की भांति चौथे नंबर पर जमी हुई हैं। उनके 299 रेटिंग अंक हैं। इस सूची में दसवें नंबर पर झूलन गोस्वामी का नाम है। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके 251 रेटिंग अंक हैं।  

यह भी पढ़ें:  

तेज गेंदबाज Mohammed Siraj का बड़ा खुलासा, '2019 के बाद लगा कि मेरा आईपीएल करियर खत्म हो जाएगा'

IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

Ranji Trophy 2022: हार्दिक पांड्या ने नकारी बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और चयकर्ताओं की सलाह

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका