T-20 वर्ल्डकप में शफाली ने 161 के स्ट्राइक रेट से बनाए 161 रन, कप्तान बोली इस वजह से मिल रही है सफलता

Published : Feb 29, 2020, 05:01 PM ISTUpdated : Feb 29, 2020, 05:07 PM IST
T-20 वर्ल्डकप में शफाली ने 161 के स्ट्राइक रेट से बनाए 161 रन, कप्तान बोली इस वजह से मिल रही है सफलता

सार

सोलह वर्षीय शफाली ने अब तक टूर्नामेंट में 161 रन बनाये हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने चार मैचों में 18 चौके और नौ छक्के लगाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 है। 

मेलबर्न. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कहा कि टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट दी है। इस युवा बल्लेबाज ने महिला टी20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सोलह वर्षीय शफाली ने अब तक टूर्नामेंट में 161 रन बनाये हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने चार मैचों में 18 चौके और नौ छक्के लगाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 है। शफाली ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिलायी।

शफाली को पसंद है शॉट खेलना 
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शफाली को बड़े शॉट खेलना पसंद है और हम उसे रोकना नहीं चाहते। उसे आगे भी ऐसा खेल जारी रखना चाहिए। ’’ भारत अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है और कप्तान ने कहा कि विजय अभियान बरकरार रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप जीत दर्ज कर रहे हों तब लय बनाये रखना महत्वपूर्ण होता है। आप वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं इसलिए आप लय टूटने का जोखिम नहीं उठा सकते। ’’

इस बीच श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू शफाली को दो जीवनदान मिलने से खुश नहीं थी। अटापट्टू ने कहा, ‘‘हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था। हमने दो मौके गंवाये विशेषकर शेफाली को जीवनदान दिये। उसे रोकना आसान नहीं था। ’’

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड