IND vs NZ Test: तीसरी बार छक्के के साथ पृथ्वी शॉ ने पूरा किया अर्धशतक, पहली पारी में 242 रन पर सिमटा भारत

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भले ही भारतीय टीम बैकफुट पर खड़ी हो, पर टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने हमलावर तेवर अपनाकर 64 गेंदों पर 54 रन बनाये। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 11:01 AM IST / Updated: Feb 29 2020, 06:11 PM IST

क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भले ही भारतीय टीम बैकफुट पर खड़ी हो, पर टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने हमलावर तेवर अपनाकर 64 गेंदों पर 54 रन बनाये। शॉ और विहारी जैसे खिलाड़ियों की बदौलत ही भारत पहली पारी में 242 रन बना पाया। शॉ की तरह हनुमा विहारी ने भी 70 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। करियर का दूसरा अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। शॉ अब क्राइस्टचर्च की पिच पर सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

भगवान के बाद पृथ्वी का नाम 
पृथ्वी शॉ का नाम अब सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गया है। उन्होंने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक क्राइस्टचर्च के मैदान पर 20 साल 112 दिन की उम्र में लगाया। इसके साथ ही वो इस मैदान पर अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लगातार तीसरी बार छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा शॉ कीवी टीम के खिलाफ फिफ्टी लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। इस मामले में सचिन का नाम पहले नंबर पर आता है। उन्होंने 16 साल 293 दिन की उम्र में कीवी टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। 

टी के बाद बिखरी भारतीय टीम 
विहारी के चाय के विश्राम से ठीक पहले आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। काइल जैमीसन (45 रन देकर पांच विकेट) ने चाय के विश्राम के बाद भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही पांच विकेट लेने का कारनामा दिखाया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की और स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाये। टॉम लैथम (नाबाद 27) और टॉम ब्लंडेल (नाबाद 29) को भारतीय तेज गेंदबाज खास परेशान नहीं कर पाये। पिच दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिये अच्छी रहेगी। न्यूजीलैंड अगर इसका फायदा उठाता है तो फिर विराट कोहली और उनकी टीम पर दो मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाने का खतरा गहरा जाएगा।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा भारत
भारत एक समय चार विकेट पर 194 रन बनाकर 350 रन तक पहुंचने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद उसने छह ओवर और 22 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये जिसका मैच के परिणाम पर निर्णायक प्रभाव पड़ सकता है। जैमीसन ने चाय के बाद पुजारा, पंत और उमेश यादव को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजकर भारतीयों की 250 रन तक पहुंचने की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। मोहम्मद शमी ने 16 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 10 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली (तीन) फिर से नाकाम रहे। वह अभी तक इस दौरे में तीनों प्रारूपों में केवल एक अर्धशतक जमा पाये हैं। पहले टेस्ट मैच में जुझारूपन दिखाने वाले मयंक अग्रवाल (सात) और अंजिक्य रहाणे (सात) भी जल्दी आउट हो गये।

शॉ ने दिखाया शानदार फुटवर्क 
साव ने सुबह अपने अच्छे फुटवर्क से कुछ दर्शनीय ड्राइव लगाये। इस बीच ट्रेंट बोल्ट (89 रन देकर दो) और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने स्विंग हासिल करने के लिये ओवरपिच गेंदबाजी भी। साव ने अपनी पारी में आठ चौके और नील वैगनर (29 रन देकर एक) पर छक्का लगाया। उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 50 रन जोड़े। वह अर्धशतक पूरा करने के बाद हालांकि पवेलियन लौट गये। जैमीसन की ओवर पिच गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में उन्होंने दूसरी स्लिप में खड़े लैथम को कैच दिया जिन्होंने एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया।

Share this article
click me!