Ind vs Eng, 2 test, Day 5: भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, आखिरी दिन शमी और बुमराह का धमाका

Published : Aug 16, 2021, 07:51 AM ISTUpdated : Aug 16, 2021, 11:27 PM IST
Ind vs Eng, 2 test, Day 5: भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, आखिरी दिन शमी और बुमराह का धमाका

सार

चौथे दिन पुजारा और रहाणे ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई।  

स्पोर्ट्स डेस्क.  भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट रखा था। शमी और बुमराह ने शानदार बैटिंग कर इंग्लिश टीम को पांचवे दिन परेशान किया। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की। शमी ने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। इंग्लैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए 120 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए। भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रनों से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों देश पांच मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। 

इसे भी पढे़ं- एक महीने बाद पति से मिलकर धनश्री ने दिया ऐसा रिएक्शन, गले लगाने से नहीं रोक पाए युजवेंद्र चहल

पुजारा और रहाणे की साझेदारी 
दूसरी पारी में भारत को शुरुआती झटका लगा और पहली पारी में शतक जमाने वाले लोकेश राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रोहित शर्मा ने 21 रन बनाए। कप्तान विरोट कोहली का लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद पुजारा और रहाणे ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई। पुजारा ने अपनी पारी में 206 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए वहीं, रहाणे ने 146 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। 

मार्क वुड ने दिए शुरुआती झटके
इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारत को शुरुआती झटके दिए। दूसरी पारी के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वुड ने  3, मोइन अली ने 2 और सैम करन ने 1 विकेट लिया है।

इसे भी पढे़ं- बेहद क्यूट है Mohammed Shami और Hasin Jahan की बेटी, वतन के नाम इस तरह दिया प्यारा सा मैसेज

पहले दिन का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 126 रनों की साझेदारी निभाते हुए भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। 126 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने 83 रनों पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत तीन विकेट पर 276 रन बन चुका था। रोहित शर्मा 83 रन, चेतेश्वर पुजारा 9 रन और विराट कोहली 42 रन पर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर शुक्रवार को खेलने उतरे।

दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन भारत ने 276 रन से अपनी पारी की शुरुआत की। लेकिन लंच ब्रेक तक भारत ने 70 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए। आजिंक्य रहाणे ने 1 रन बनाया, तो चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ऋषभ पंत ने 37 और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाएं। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। ओलिवर रॉबिन्सन को 2 विकेट मिले।  बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स   तक 119 रन बनाएं। जिसमें रोरी बर्न्स ने 49 रन बनाएं। वहीं, कप्तान जो रूट 48 रनों पर नाबाद रहें। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

इसे भी पढ़ें- Retirement के बाद ऐसा बिता MS Dhoni का 1 साल, कभी घरवालों संग तो कभी खेती करते दिखे कैप्टन कूल

तीसरे दिन का खेल
तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लिश टीम के लिहाज से शानदार रही। 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। साथ ही भारत पर 25 रन की बढ़त हासिल की। जो रूट ने टेस्ट करियर का 22वां और कप्तान के रूप में 11वां शतक लगाया। रूट और जॉनी बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन 57 रन बनाकर बेयरस्टो मोहम्मद सिराज की शिकार हो गए। वहीं, इशांत शर्मा ने 111वें ओवर में इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए और मोईन अली (27) और सैम करन बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 180 रन बना चुके थे। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला