
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरा देश 15 अगस्त को अपना 75 वा स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है। इस मौके पर हर इंसान अपने-अपने तरीके से लोगों को बधाई दे रहा है। वहीं, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें 6 साल की नन्हीं सी आयरा देश के नाम एक प्यारा सा मैसेज देती हुई नजर आ रही है और 'ए वतन मेरे आजाद रहे तू' पर डांस कर रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शमी की वाइफ हसीन जहां ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बेटी देशवासियों को 15 अगस्त की बधाई दे रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं शमी और हसीन की प्यारी सी बेटी का यह प्यारा सा वीडियो...
इस वीडियो में हसीन जहां और मोहम्मद शमी की बेटी आयरा फिल्म राजी का फेमस गाना 'ए वतन मेरे वतन आजाद रहे तू' पर डांस करती नजर आ रही है। सफेद रंग का सूट और भारत का झंड़ा हाथ में लिए बेहद ही क्यूट लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर हसीन ने लिखा- 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, तिरंगे में डूब जाने दो। शक्ति, शांति और ग्रोथ।' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हजारों लोग अब तक इस पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं।
बता दें कि हसीन जहान अक्सर ही अपनी और अपनी बेटी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। शमी की वाइफ की फोटो पर हमेशा बवाल होता है और उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है। लेकिन हाल ही में जो उन्होंने अपनी बेटी का वीडियो शेयर किया है वह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
पिछले कुछ सालों से मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इस बीच पति-पत्नी की लड़ाई में बेटी पिस रही है और पिता से दूर अपनी मां के साथ रहती हैं। हालांकि शमी अक्सर अपनी बेटी के वीडियो शेयर कर उसे याद करते रहते हैं। बता दें कि हसीन जहां ने शादी के कुछ साल बाद ही शमी पर यौन उत्पीड़न और अन्य महिलाओं से संबंध बनाने के आरोप लगाए थे और साल 2018 से वह उनसे अलग रह रही हैं।
मोहम्मद शमी इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन में खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम फिलहाल दूसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं। जिसमें मो. शमी ने इंग्लैंड की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए है।
ये भी पढ़ें- Retirement के बाद ऐसा बिता MS Dhoni का 1 साल, कभी घरवालों संग तो कभी खेती करते दिखे कैप्टन कूल
लॉर्ड्स टेस्ट में KL Rahul के साथ बदसलूकी, इंडियन टीम की ड्रेस पहनकर मैदान में घुसा दर्शक