Ind vs Eng: इंग्लैंड 112 रन पर ढेर, अक्षर ने 6 विकेट झटके; भारत ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 99 रन बनाए

Published : Feb 24, 2021, 02:35 PM ISTUpdated : Feb 24, 2021, 10:05 PM IST
Ind vs Eng: इंग्लैंड 112 रन पर ढेर, अक्षर ने 6 विकेट झटके; भारत ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 99 रन बनाए

सार

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। इंग्लैंड की पूरी टीम 48 ओवर में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। इंग्लैंड की पूरी टीम 48 ओवर में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 6 विकेट झटके। वहीं, अश्विन ने तीन और इशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से जक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। 

वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 99 रन बनाए। रोहित शर्मा 57 रन और अजिंक्या रहाणे 1 रन पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से लीच ने 2 विकेट और आर्चर ने 1 विकेट लिया। 

टॉस से पहले इस स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने का ऐलान किया। बता दें कि सीरीज में  1-1 की बराबरी पर चल रही दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, कि कौन किसपर भारी पड़ेगा। 

भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
डोमिनिक सिबली, जक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

मोटेरा में तीसरी बार आमने-समाने भारत-इंग्लैंड
आज से पहले पहले भारत और इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर 2 बार भिड़ चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला गया था। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं, इसके बाद दूसरा मैच 2012 में हुआ था, जिसमें चेतेश्वर पुजारे में शानदार डबल सेंचुरी मारी थी। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। 

पहली बार मैदान पर उतरे ये भारतीय खिलाड़ी
मौजूदा भारतीय टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी विराट कोहली, इशांत शर्मा, आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा इस मैदान पर पहले भी खेल चुके हैं। इशांत शर्मा अपना 100 टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरे हैं। इनके अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह पहली बार मैदान पर आए हैं। 

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान