England vs India : भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच खेले जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (Eng vs Ind) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेले जा रहा है। ये मैच लंदन के फेमस द ओवल ग्राउंड (the oval cricket ground) पर हो रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। मैदान में उतरे भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें और पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई। इसके बाद उतरी इंग्लैंड की टीम भी पहले ही दिन तीन बल्लेबाज गंवा दिए।
भारतीय कप्तान विराट ने पहली पारी में 50 रन और शार्दूल ठाकुर ने 57 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को चार विकेट मिले हैं। उधर, इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रोरी बर्न्स पांच रनों पर, हसीब हमीद शून्य पर आउट हो चुके हैं जबकि जो रूट 21 रन पर बोल्ड हुए।
2 बदलाव के से उतरी दोनों टीमें
भारतीय टीम के तेज गेंदबाद इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने भी 2 बदलाव किए है। जहां जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम कुरेन के लिए क्रिस वोक्स को टीम में जगह दी गई है।
क्या कहते है आंकड़ें
भारतीय टीम द ओवल ग्राउंड में 1936 से 2018 तक 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में उसे हार मिली है। इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ रहे और 1971 में सिर्फ 1 मैच में उसे जीत मिली। भारत अगर यह मैच जीतती है, तो वह 50 साल बाद इस मैदान पर जीत दर्ज करेगी।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की टीम
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
ये भी पढ़ें- किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है इस खिलाड़ी की लव स्टोरी, पहले नफरत फिर प्यार, इस तरह मिले दो दिल