- Home
- Sports
- Cricket
- किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है इस खिलाड़ी की लव स्टोरी, पहले नफरत फिर प्यार, इस तरह मिले दो दिल
किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है इस खिलाड़ी की लव स्टोरी, पहले नफरत फिर प्यार, इस तरह मिले दो दिल
- FB
- TW
- Linkdin
2 सिंतबर 1988 को दिल्ली में जन्मे इशांत शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह 19 साल की उम्र से भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी कर रहे है और अबतक तीनों फॉर्मेट में 434 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ये खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में तो नहीं रहा, लेकिन इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, इशांत को उस लड़की से पहली नजर में प्यार हुआ था जो उन्हें घमंडी समझती थी, फिर बाद में ऐसा क्या हुआ, कि दोनों 7 जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए? आइए आपको बताते हैं।
हुआ कुछ यूं कि दोनों की पहली मुलाकात एक बास्केट बॉल मैच के दौरान हुई। जहां इशांत चीफ गेस्ट बनकर आए थे। प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) उस मैच में चोटिल होने के चलते भी स्कोरिंग कर रही थी। इसे देख वह उनसे और ज्यादा इंप्रेस हो गए और कहते है ना पहली नजर का प्यार ऐसा ही होता है।
एक तरफ इशांत के दिल में प्रतिमा के लिए लड्डू फूटने लगे थे, तो वहीं, प्रतिमा देखते से ही उन्हें घमंडी समझने लगी थी। दरअसल, एक इंटव्यू के दौरान इशांत ने बताया था, कि 'शुरू में प्रतिमा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। उन्हें लगता था कि दोनों ही देश को रिप्रजेंट करते हैं, तो क्रिकेटर्स को ही ज्यादा फेम क्यों मिलता है। लेकिन जब हम दोनों में बातचीत बड़ी तो उन्हें समझ आया कि मैं इतना घमंडी नहीं हूं।'
हालांकि, प्रतिमा को उनकी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने में 2 साल लगे। लेकिन जब उन्होंने इसे एक्सेप्ट किया, तो दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया और एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया।
यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे बातें और मुलाकातें बढ़ती गई। इशांत और प्रतिमा एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे और लगभग 2-3 साल तक डेटिंग करने बाद दोनों ने 9 दिसंबर 2016 को शादी कर ली।
बता दें कि प्रतिमा सिंह वाराणासी की रहने वाली है और एक नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर भी हैं। उन्होंनें कई एशियाई खेलों में भाग लिया है। वह भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी रह चुकी हैं।
वहीं, इशांत शर्मा भारतीय क्रिके टीम के सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने अबतक भारत के लिए 104 टेस्ट में 311, 80 वनडे में 115 और 14 टी20 मैच में 8 विकेट अपने नाम किए है। फिलहाल वह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का हिस्सा है।