सूर्यकुमार यादव को धमाकेदार पारी का इनाम, वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों के साथ मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या और प्रिसिध कृष्णा को वनडे सीरीज में भी जगह दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 5:55 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (IND vs ENG ODI) के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। चौथे टी 20 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज में भी जगह दी गई है। वहीं हार्दिक पंड्या के भाई और आईपीएल में मुंबई के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को भी मौका दिया गया है। आइए आपको बताते हैं भारतीय स्कॉड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

सूर्या को मिला धमाकेदार पारी का इनाम
गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में अपने शानदार डेब्यू से कमाल करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज में भी शामिल किया है। उन्हें इस मैच में 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े। उनकी डेब्यू फिफ्टी को लेकर उनकी हर जगह तारीफ की जा रही है और इसी का इनाम उन्हें वनडे सीरीज में जगह देकर किया गया है।

नए खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
तेज गेंदबाज के रूप में प्रिसिध कृष्णा को भी टीम में रखा गया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 7 मैच में 14 विकेट लिए थे। दूसरी ओर क्रुणाल पंड्या ने भी बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 5 मैच में 388 रन अपने नाम किए। साथ ही पांच विकेट भी चटकाए। उनकी इस परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय वनडे टीम
विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मो. सिराज, प्रिसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे- 23 मार्च 2021
दूसरा वनडे- 26 मार्च 2021
तीसरा वनडे- 28 मार्च 2021

स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे

लाइव स्ट्रीमिंग: वनडे के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर होगी।

Share this article
click me!