IND vs NZ 1st Test Day 2: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय

युवा बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 157 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया। वे डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बने।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। अय्यर ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इस उपलब्धि को हासिल किया। वे भारत की ओर से डेब्यू मैच में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर गुंडप्पा विश्वनाथ (1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद कानपुर में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। 

Latest Videos

डेब्यू में शतक जड़ने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के 112वें क्रिकेटर: 

इसके अलावा वे डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के 112वें खिलाड़ी बने। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर से पहले उनके साथी पृथ्वी शॉ 2018 में टेस्ट डेब्यू पर शतक दर्ज करने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। वे इस पारी में अब तक 13 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं। इससे पूर्व मैच के पहले दिन वे 136 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद थे।  

डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड धवन के नाम: 

भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 187 रनों की पारी खेली थी। इस सूची में दूसरा नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है उन्होंने भी साल 2013 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी। इस सूची में तीसरे नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ (137 रन, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 1969), चौथे नंबर पर पृथ्वी शॉ (134 रन, खिलाफ वेस्टइंडीज 2018) और पांचवें नंबर पर लाला अमरनाथ (118 रन, खिलाफ इंग्लैंड 1933) का नाम दर्ज है। 

सुबह के सत्र में भारत को लगे झटके: 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही है। भारत ने 4 विकेट पर 258 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (50 रन) खाते में एक भी रन जोड़े बिना 12 गेंदें खेलकर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी 1 रन बनाकर चलते बने। खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल

IND vs NZ, 1st Test: मैच से ज्यादा चर्चा में है ये भाई साहब, मुंह में गुटका दबाएं इस तरह फोन पर कर रहा बात

Shreyas Gopal Wedding: इतनी खूबसूरत है राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर की पत्नी, सालों तक अफेयर के बाद की शादी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh