India vs New Zealand, 1st test match: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट की मैदान पर कई बार ऐसा होता है खिलाड़ियों से ज्यादा क्राउड में बैठे हुए लोग ध्यान आकर्षित करते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन (IND vs NZ, 1st Test, day 1), जहां पर एक आदमी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह शख्स मुंह में गुटखा दबाए फोन पर बात करता हुआ नजर आ रहा है। फोटो शेयर किए जाने के बाद यह जंगल में आग की तरह वायरल हुई और तरह-तरह के मींस इस पर बनाए जा रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि किस तरह से इस आदमी ने पूरे मैच में लोगों की अटेंशन अपने ऊपर रखें...

Scroll to load tweet…

ट्विटर पर यह तस्वीर गुरुवार को शेयर की गई, जिसमें एक आदमी एक औरत के बाजू में बैठा हुआ फोन पर बात कर रहा है। सबसे मजेदार बात यह है कि उसने अपने मुंह में ढेर सारा गुटखा दबाया हुआ है। इसे देखकर फैंस की हंसी छूट पड़ी और हजारों लोगों ने अब तक इस पर मींस बना दिए हैं। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि 'कानहीपुर में मैच अहै आज।' इस ट्वीट पर 1500 लोगों ने रिट्वीट किया है। इतना ही नहीं एक यूजर ने इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर लिखा कि, 'कानपुर को कमला पसंद है और कंटेट वायरल है।'

Scroll to load tweet…

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन पान मसाला का एड करते हैं। ऐसे में इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने कमेंट कर लिखा कि काजोल और अजय देवगन मैच देखने आए हैं, तो किसी को यह फिर हेरा फेरी का एक सीन नजर आया। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है। 

Scroll to load tweet…

इस मैच की बात की जाए, तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। इस टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले ही मैच में अर्धशतक जमा दिया और वे पहले दिन 75 रन बनाकर नाबाद हैं। वह टेस्ट डेब्यू में 50 प्लस रन बनाने वाले वे 47वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जमाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 50 के स्कोर पर नाबाद हैं। वहीं, शुभमन गिल ने भी 52 रन बनाएं। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 88 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल

Shreyas Gopal Wedding: इतनी खूबसूरत है राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर की पत्नी, सालों तक अफेयर के बाद की शादी