- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल
IND vs NZ 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए।
| Published : Nov 25 2021, 06:02 PM IST / Updated: Nov 25 2021, 06:08 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानुपर टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले ही मैच में अर्धशतक जमा दिया। अय्यर भारत के लिए डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बने। उन्होंने 94 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वे पहले दिन 75 रन बनाकर नाबाद हैं। टेस्ट डेब्यू में 50 प्लस रन बनाने वाले वे 47वें भारतीय खिलाड़ी हैं। अय्यर के रूप में किसी भारतीय खिलाड़ी ने 18 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है। अय्यर से पहले युवराज सिंह ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपना अर्धशतक 99 गेंदों में पूरा किया। वे टेस्ट मैचों में 1 शतक भी जमा चुके हैं। वे अपनी पारी में अब तक 6 चौके जमा चुके हैं। पहले दिन वे 50 के स्कोर पर नाबाद रहे हैं। मैच के दूसरे दिन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। भारतीय पारी के 50वें ओवर की पहली गेंद पर काइल जैमीसन की गेंद पर रहाणे के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील हुई थी। अंपायर ने रहाणे को आउट दे दिया था। तब रहाणे ने डीआरएस (DRS) लिया। रिव्यू में नजर आया कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि लेग पेड पर लगी थी। इसके बाद रहाणे को नॉट आउट करार दिया गया। हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर रहाणे को जैमीसन ने बोल्ड कर दिया। रहाणे 35 रन (63 गेंद) बनाकर आउट हो गए।
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहले टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की ओर से भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने डेब्यू किया। रचिन का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नामों से मिलकर बना है। रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने इन्हीं दोनों के नाम पर अपने बेटे का नाम रचिन रखा था। राहुल के नाम से Ra और सचिन के नाम से Chin को मिलाकर बन गया रचिन (Rachin)।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। गिल दुर्भाग्यशाली रहे और 52 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने पारी की शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वे कानपुर में किसी टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 78 दिन की उम्र में कानपुर में अर्धशतक जमाया। इस सूची में पहला नाम एमएल जससिम्हा का है, उन्होंने 21 साल 288 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया था।
चेतेश्वर पुजारा 88 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें टिम साउदी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। साउदी ने टेस्ट मैच में चौथी बार पुजारा का विकेट लिया। पुजारा पिछले 23 टेस्ट मैचों से शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2019 में शतक जमाया था।