IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर को मिला डेब्यू का मौका, सुनील गावस्कर ने सौंपी टेस्ट कैप

न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टेस्ट सीरीज में जीत का दावा पेश करेगी। दोनों टीमों के बीच गुरुवार से पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 3:56 AM IST / Updated: Nov 25 2021, 10:28 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। अय्यर को पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टेस्ट कैप सौंपी। 

वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस मैच में बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई है। पहले उन्हें मध्यक्रम में आजमाया जाना था लेकिन मैच से एक दिन पूर्व केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के कारण उन्हें बतौर ओपनर इस मैच में उतारा जाएगा। अब उनके पास खुद को बतौर ओपनर टीम में स्थापित करना का गोल्डन चांस है। वे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। 

 

इस मैच में भारत ने तीन स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान ईशांत शर्मा और उमेश यादव के कंधों पर होगी। वहीं ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस मैच में भारतीय टीम कई स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरेगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल बाद किसी भारतीय का टेस्ट डेब्यू: 

श्रेयस अय्यर के रूप में किसी भारतीय खिलाड़ी ने 18 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है। अय्यर से पहले युवराज सिंह ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 

प्लेइंग इलेवन: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और उमेश यादव। 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन और विलियम सोमरविले। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ Test: भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं केन विलियमसन: इरफान पठान

IPL 2022: धोनी- कोहली को रीटेन करेंगी फ्रेंजाइजी, तो KL Rahul पंजाब किंग्स छोड़ इस टीम की कर सकते है कप्तानी

एक और क्रिकेट टीम खरीदने जा रहे हैं Mukesh Ambani, UAE T20 League में टीम करेगी धमाल

Read more Articles on
Share this article
click me!