
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच गुरूवार से कानपुर के ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच होने वाला है। दोनों ही टीमें इस समय कानपुर में मौजूद है। इससे पहले तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से कीवियों को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बदला लेना चाहेगी, क्योंकि इसी साल उसे WTC फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
क्या कहते हैं आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के इतिहास में अब तक कुल 60 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से भारत ने 21 में मैच जीत दर्ज की है, तो वहीं न्यूजीलैंड को महज 13 मैचों में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच 26 मैच ड्रॉ हुए हैं। इस साल जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी।
मैच से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी
टी20 इंटरनेशनल में कमाल करने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन के लिए भेज दिया गया है, क्योंकि भारत को अगले महीने साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है। केएल राहुल की जगह युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर भी इस मैच में अपना डेब्यू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वह विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इस मैच की कप्तानी अजिंक्य रहाणे निभाएंगे। वहीं, 3 दिसंबर से मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की टीम में वापसी होगी।
भारत के संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड के संभावित प्लेइंग 11
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर।
ये भी पढ़ें- ICC T20I Men's Rankings: T20 रैंकिंग में रोहित- राहुल की छलांग, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी किया कमाल