IND vs NZ 2nd Test: "सातवीं कक्षा का बच्चा भी आसानी से बता सकता है कि यह नॉट आउट है"

Published : Dec 03, 2021, 08:33 PM ISTUpdated : Dec 03, 2021, 08:37 PM IST
IND vs NZ 2nd Test: "सातवीं कक्षा का बच्चा भी आसानी से बता सकता है कि यह नॉट आउट है"

सार

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) को अंपयार द्वारा गलत आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस काफी नाराज दिखाई दिए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अंपायर द्वारा भारतीय कप्तान विराट कोहली को गलत आउट दिया जाने से बवाल मच गया। अंपायर के इस फैसले से क्रिकेट फैंस खासे नाराज दिखाई दिए। फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "सातवीं कक्षा का बच्चा भी आसानी से बता सकता है कि यह नॉट आउट है।" एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ये अंपायर्स को हो क्या गया है हमारे खिलाड़ियों से किस जन्म की दुश्मनी निकाल रहे हैं।" एक यूजर ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए लिखा, "घर पर अनुष्का नहीं चलने देती यहां पर अंपायर नहीं चलने देता, आखिर विराट कर तो क्या करे।" 

 

 

क्या है पूरा मामला? 

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में खराब अंपायरिंग ने मैच का मचा किरकिरा कर दिया। इस बार खराब अंपायरिंग का शिकार बने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। भारतीय पारी के 30वें ओवर की अंतिम गेंद पर विराट विवादास्पद फैसले का शिकार हुए। इस ओवर में कीवी गेंदबाज एजाज पटेल की गेंद पर अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने विराट को एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट करार दिया। 

इसके बाद विराट ने तुरंत ही डीआरएस (DRS) की मांग कर डाली। इसके बाद विराट की किस्मत का फैसला तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा (Virendra Sharma) के हाथ में आ गया। हैरानी की बात ये हुई कि तीसरे अंपायर ने भी विराट को आउट करार दिया। हालांकि विराट आउट नहीं थे और उन्हें तीसरे अंपायर द्वारा गलत आउट करार दिया गया। रिप्ले और अल्ट्राएज में भी साफ दिखाई दे रहा था कि एजाज की गेंद पहले विराट के बेट से टकराई थी पैड से बाद में। हैरानी की बात रही कि तीसरे अंपायर को यह सब दिखाई नहीं दिया। 

गलत निर्णय से विराट को आया गुस्सा: 

अंपयार द्वारा गलत आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली का धैर्य जवाब दे गया। मैदान से जाते समय उन्होंने मैदानी अंपायर से इस बारे में बात भी की लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद विराट ने बाउंड्री लाइन पर जोर से बल्ला दे मारा। विराट को देखकर साफ नजर आ रहा था कि वह अंपायर के फैसले से खुश नहीं है और बेहद नाराज हैं। विराट केवल 4 गेंद खेलकर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। 

दिग्गजों ने उठाया खराब अंपायरिंग का मुद्दा: 

मैच के दौरान ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने खराब अंपयारिंग की आलोचना की। उन्होंने कहा, "इस निर्णय से हैरान हूं कि कैमरे में नॉटआउट होने के बावजूद विराट को आउट
दिया गया। खराब अंपायरिंग का ये फैसला भारत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।" इसी तरह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने भी इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "खराब अंपयारिंग का ये उदाहरण परेशान करने वाला है। अंपायर को कुछ कंफ्यूजन था तो कुछ और समय लेकर निर्णय लेना चाहिए था।" 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 2nd Test: मैदानी अंपायर ही नहीं, तीसरी 'आंख' ने भी की विराट के साथ नाइंसाफी

IND vs NZ: विराट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, एक बार और 0 पर आउट हुए तो हर भारतीय कप्तान को छोड़ देंगे पीछे

IND Vs NZ दूसरा टेस्‍ट: मयंक के शतक से भारत मजबूत, 70 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 221 रन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला