IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल vs भारत हुआ मुकाबला, टीम इंडिया से अकेले लोहा ले रहा है ये कीवी गेंदबाज

कीवी गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अब तक 6 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा कोई भी कीवी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाया है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट की शुरुआत तो भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) मैच के रूप में हुई थी। लेकिन यह मैच धीरे-धीरे एजाज पटेल बनाम भारत (Ajaz Patel vs India) होता जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत के 4 विकेट गिरे थे और ये सभी विकेट एजाज के खाते में गए थे। मैच के दूसरे दिन अपने पहले ही ओवर (भारतीय पारी के दिन का दूसरा ओवर) एजाज पटेल ने 2 और भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर कीवी टीम की मैच में वापसी कराई। एजाज के अलावा कोई भी कीवी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया है। लेकिन अकेले एजाज ने ही पूरी टीम के गेंदबाजों की भरपाई कर दी है। वे इस मैच में अब तक 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। टेस्ट मैचों में ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। 

अपने पहले ही ओवर में भारत पर टूट पड़े एजाज: 

Latest Videos

मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। दिन के दूसरे ओवर में ही भारतीय टीम ने दो विकेट खो दिए। मैच के पहले दिन चार विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने दूसरे दिन भी 2 विकेट लेकर भारत की शुरुआत खराब कर दी। भारतीय पारी के 72वें ओवर की चौथी गेंद पर एजाज पटेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट किया। अगली ही गेंद (पांचवीं) पर एजाज ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बोल्ड कर चलता किया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में छठी बार शून्य पर आउट हुए। 

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज साहा ने 62 गेंदों का सामना करत हुए 27 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके और 1 छक्का जमाया। वहीं अश्विन को तो खाता खोलना का भी मौका नहीं मिला। पहली ही गेंद पर एजाज ने उन्हें चलता किया। अश्विन को आउट करने के बाद एजाज और कीवी टीम पूरे जोश में दिखाई दे रही थी। अगली गेंद पर एजाज के लिए हैट्रिक लेने का मौका था। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ओवर की छठवीं गेंद पर एजाज के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें विकेट नहीं दिया।  

भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी बॉलर:  

एजाज न्यूजीलैंड के ऐसे पहले स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर खेले गए किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए हों। किसी कीवी स्पिनर का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जीतन पटेल के नाम दर्ज था। उन्होंने 2012 के हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। एजाज ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। 

एशिया में एजाज ने तीसरी बार लिए 5 विकेट: 

एजाज पटेल एशिया में तीसरी बार टेस्ट मैच की किसी पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। ये एशिया में उनका सातवां टेस्ट मैच है। वैसे न्यूजीलैंड की ओर से एशिया में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कारनामा पू्र्व कीवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने सबसे ज्यादा बार अंजाम दिया है। विटोरी एशिया में कुल 8 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट ले सके थे। विटोरी ने एशिया में कुल 21 टेस्ट मैच खेले थे। 

एशिया में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक 5 प्लस विकेट:

8 - डेनियल विटोरी (21 टेस्ट)
5 - सर रिचर्ड हेडली (13 टेस्ट)
3 - टिम साउथी (13 टेस्ट)
3 - एजाज पटेल (7 टेस्ट)

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 2nd Test: घरेलू मैदानों पर शेर की तरह खेलते हैं मयंक, 9 पारियों में जमा चुके हैं 4 शतक

IND vs NZ 2nd Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल

IND vs NZ 2nd Test: दिन के दूसरे ही ओवर में लगे भारत को 2 झटके, साहा-अश्विन आउट

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना