IND vs NZ T-20: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, ऑकलैंड में यह कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम

Published : Jan 26, 2020, 12:28 AM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 04:49 PM IST
IND vs NZ T-20: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, ऑकलैंड में यह कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम

सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T-20 मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। भारतीय टीम ने लगातार सीरीज का दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने 7 विकेट से कीवी टीम को मात दी।

आकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T-20 मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। भारतीय टीम ने लगातार सीरीज का दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने 7 विकेट से कीवी टीम को मात दी। इसी के साथ भारत ने ऑकलैंड के मैदान पर लगातार तीसरा T-20 मैच जीत लिया है। भारतीय टीम यह कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए और भारत के सामने 133 रनों का छोटा लक्ष्य रखा।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी ही गंवा दिया था, पर लोकेश राहुल एक बार फिर शानदार लय में दिखे और बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और भारत की जीत में योगदान दिया। 

भारतीय गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी 

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम साबित हुआ। जिसका नतीजा है कि न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 132 रन ही बना पाए। वहीं, भारतीय टीम की ओर से ऑफ स्पीनर रविंद्र जड़ेजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर सार्वाधिक 2 विकेट झटके। जबकि युजवेन्द्र चहल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। चहल ने 4 ओवर में सार्वाधिक रन लूटाए लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। 

भारत की शुरूआत रही खराब 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और ओपनर रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी अपना कोई कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से सिर्फ 8 रन ही बना सके। जिसके बाद केएल राहुल का साथ देने आए टीम के कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और  12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए। विराट साउदी की गेंद पर सेफर्ट के हाथों लपके गए। वहीं, ओपनिंग करने आए विकेटकीपर केएल राहुल  ने मोर्चा संभाला हुआ है, जिसमें वह 30 गेंदों पर 34 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं। 

अपने घर में आज तक T-20 सीरीज नहीं हारे कीवी 

न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में आज तक भारत से T-20 सीरीज नहीं हारी है। कीवी टीम के खिलाड़ी हर हाल में अगले मैच में वापसी करना चाहेंगे और सीरीज बचाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। 

टीमें 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर,।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 में धोनी के ये 5 धुरंधर बिखेरेंगे जलवा
रिटेन-रिलीज से ट्रेड और मिनी ऑक्शन तक, पूरी हुई IPL 2026 की 10 टीमों की तस्वीर