IND vs NZ T20: प्लेइंग इलेवन में इन 2 युवाओं को मिल सकती है जगह

Published : Nov 21, 2021, 05:53 PM ISTUpdated : Nov 21, 2021, 05:57 PM IST
IND vs NZ T20: प्लेइंग इलेवन में इन 2 युवाओं को मिल सकती है जगह

सार

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में दो युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और आवेश खान (Avesh Khan) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इससे पूर्व पहले मैच में वेंकटेश अय्यर और दूसरे मैच में हर्षल पटेल ने डेब्यू किया था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज के दोनों शुरुआती मुकाबले भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीते हैं। अब टीम तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड टीम चाहेगी कि वह कम से कम अंतिम मुकाबला जीतकर अपनी लाज बचा ले। 

चूंकि भारतीय टीम इस सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है इसलिए अंतिम मुकाबले में कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। तीसरे मैच में जिन खिलाड़ियों को एकादश में
शामिल करने की संभावना है उनमें युवा आवेश खान (Avesh Khan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। इन दोनों ने ही आईपीएल (IPL) में दमदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद इन्हें भारतीय दल में शामिल किया गया था। अब रविवार को दोनों के ही डेब्यू करने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। 

पहले और दूसरे मैच में भी दिया युवाओं को मौका: 

इससे पूर्व सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भी युवाओं को डेब्यू का मौका दिया गया था। जयपुर में खेले गए पहले मैच में वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया था, जबकि रांची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में तेज
गेंदबाज हर्षल पटेल को अंतिम एकादश में खेलने का मौका दिया गया था। हर्षल ने तो टीम मैनेजमेंट के फैसले पर खरा उतरते हुए पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता था। उन्होंने मैच में 2
विकेट हासिल किए थे। 

संभावित एकादश: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने/लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड को 3-0 से हराते ही टीम इंडिया बना लेगी ये खास रिकॉर्ड

WI vs SL Test: डेब्यू मैच में युवा खिलाड़ी के मुंह पर लगा बल्लेबाज का दनदनाता शॉट, अस्पताल में हुआ भर्ती

Hasan ने फेंकी 219 KM/PH की गेंद! क्या टूट गया Akhtar का सबसे तेज Ball का रिकॉर्ड? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11