IND vs SA: लगातार झटकों के बाद बैकफुट पर आई भारतीय क्रिकेट टीम, पुजारा-रहाणे ने जमाए अर्धशतक

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानबर्ग के वांडरर्स में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 161 रनों की हो चुकी है। साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए हैं। पहली पारी में टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे। 

एक समय मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय टीम लगातार झटकों के बाद बैकफुट पर आ गई है। 154 रनों पर भारत 2 विकेट खोकर मजबूत स्थिति में था। 184 तक आते-आते टीम ने छह विकेट खो दिए। पहले दिन के दोनों नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अर्धशतक जमाकर आउट हुए। वहीं पंत (शून्य), अश्विन (16 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। 

Latest Videos

रबाडा ने फिर किया कबाड़ा 

भारतीय टीम एक समय 2 विकेट पर 154 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन उसके बाद कगिसो रबाडा ने 12 रनों के अंतराल में ही एक के बाद एक तीन झटके देते हुए मैच में साउथ अफ्रीकी की वापसी कराई। पहले 155 के स्कोर पर रहाणे को वेरेने के हाथों कैच कराया। इसके बाद 163 के स्कोर पर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। खाते में चार रन ही जुड़े थे कि 167 के स्कोर पर पंत को वेरेने के हाथों कैच कराकर रबाडा ने टीम इंडिया को संकट में डाल दिया। 

पुजारा ने 7 पारियों के बाद जमाया अर्धशतक 

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक जमाकर आउट हुए। पुजारा ने 7 पारियों के बाद उन्होंने टेस्ट फिफ्टी जमाई है। उन्होंने 61.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए।  पुजारा-रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूती दी। 

अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी 

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक जमाया। 74.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। रहाणे को कगिसो रबाडा ने वेरेन के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

जल्दी आउट हुए दोनों ओपनर्स 

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में भारत को 24 रनों पर पहला झटका लगा। राहुल ने 21 गेंदों में 8 रन बनाए। राहुल को मार्को जेन्सन ने मार्करम के हाथों कैच करवाकर आउट किया। भारत के खाते में 20 रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल (23 रन) 44 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। मयंक को ओलिवियर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

शार्दुल ठाकुर ने दूसरे दिन रचा इतिहास 

मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने धमाकेदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी के स्टार शार्दुल ठाकुर रहे। उन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन देकर 7 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। शार्दुल के कारण ही मेजबानी टीम अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं ले सके नहीं तो भारत के लिए संकट खड़ा हो जाता। 

शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड उनके साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज था। साउथ अफ्रीका के 2015-16 के भारत दौरे पर अश्विन ने नागपुर टेस्ट में एक पारी में 66 रन देकर 7 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया था।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (एक पारी में): 

7/61 शार्दुल ठाकुर, जोहानसबर्ग 2021/22
7/66 आर. अश्विन, नागपुर 2015/16
7/87 हरभजन सिंह, कोलकाता 2004/05
7/120 हरभजन सिंह, केप टाउन 2010/11 

जोहानसबर्ग के वांडरर्स में एक पारी के दौरान 7 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। कुंबले ने 1992-93 के दौरे पर 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

वांडरर्स में भारत की ओर से एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

7/61 - शार्दुल ठाकुर 2021/22 
6/53 - अनिल कुंबले 1992/93
5/104 - जवागल श्रीनाथ 1996/97
5/40 - एस श्रीसंत 2006/07
5/54 - जसप्रीत बुमराह 2017/18
5/29 - मोहम्मद शमी 2017/18 

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने बनाए 229 रन  

साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने भारत पर 27 रनों की बढ़त हासिल की है। भारत ने पहले पारी में 202 रन बनाए थे। शार्दुल के सात विकेट के अलावा भारत की ओर से मोहम्मद शमी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह के खाते में 1 विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारत के 'ठाकुर' की धमाकेदार गेंदबाजी,सा. अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय बने

IND vs SA: शानदार स्पैल के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Lord Shardul Thakur', जानें क्यों कहा जाता है ऐसा

बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, लगातार 17 मैच जीतने के बाद अपने घर में हारी न्यूजीलैंड की टीम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?