India vs South Africa: बारिश के किरकिरा किया मैच का मजा, लगभग आधे दिन का खेल हुआ खराब

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का गुरुवार को चौथा दिन है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 7:51 AM IST / Updated: Jan 06 2022, 08:30 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 132 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी काफी धीमी रही है लेकिन एक छोर संभाले रखने के कारण उनकी इस पारी की काफी अहमियत हो जाती है। भारती की जीत की राह में एल्गर की रोड़ बनकर खड़े हैं। 

चौथे दिन बारिश ने किरकिरा किया मजा 

इससे पूर्व चौथे दिन का खेल बारिश के कारण अपने तय समय से शुरू नहीं हो पाया। शाम 7:15 बजे मैच शुरू हो सका। चौथे दिन 34 ओवर का खेल संभव है। मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे। कप्तान डीन एल्गर 46 और डुसैन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मेजबान टीम अब भी लक्ष्य से 122 रन पीछे है।  

 

 

 

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के शुरुआत दो विकेट 

मेजबान टीम को दूसरी पारी में 47 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एडन मार्करम (31 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। ठाकुर का ये मैच में 8वां विकेट है। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट लिए थे। 93 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। आर. अश्विन (R. Ashwin) ने कीगन पीटरसन (28 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। ये इस मैच में स्पिनर को मिला पहला विकेट है। 

भारत ने दिया है 240 रनों का लक्ष्य:  

भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारतीय टीम 60.1 ओवर बल्लेबाजी कर 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए थे। भारतीय टीम वांडरर्स के मैदान पर आज तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैदान में भारत ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे। 

वांडरर्स में चौथी पारी में सबसे सफल चेज: 

310 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 2011/12
292 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 2005/06
217 रन - साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड 2005/06  

इस खबर में अपडेट जारी.....

Read more Articles on
Share this article
click me!