IND vs SA 3rd T20I: गायकवाड़ की फिफ्टी, हर्षल व चहल की गेंदबाजी ने इंडिया की लाज बचाई, साउथ अफ्रीका हारा

India vs South Africa 3rd T20 match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा t20 इंटरनेशनल मुकाबला मंगलवार, 14 जून 2022 को खेला गया। Dr. Y.S.R. ACA VDCA क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बेहद खराब खेल का प्रदर्शन किया।

स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने तीसरा मैच काफी संभल कर खेला और शानदार जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच जीतकर फिलहाल भारत ने सीरीज (IND vs SA 3rd T20I) की हार टाल दी है। ऋतुराज गायकवाड़ की 57 रनों की पारी और हर्षल पटेल व युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी ने भारत की जीत तय कर दी। सीरीज जीतने के लिए भारत को बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे। सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है। 

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉसकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजी टीम ने 5 विकेट गंवाकर 179 रन बनाएं। ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 57 रन बनाएं। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद फिसड्डी खेलते हुए 19.1 ओवर्स में ही 131 रनों पर आल आउट हो गई। हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके तो युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट पाए। 

Latest Videos

पहले दो मैचों में मिली निराशाजनक हार 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले 2 मैच की बात की जाए तो 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 212 रनों का बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका को जरूर दिया था। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया और भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को हुए मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को केवल 148 रनों को लक्ष्य दिया था। जिसे साउथ अफ्रीका ने आसानी से 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

दोनों टीमों के बीच अब तक ऐसा रहा रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 17 t20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को 9 मैच में जीत मिली है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 8 मैच अपने नाम किए हैं। बता दें कि ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में भारत टॉप पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। 

क्या आज पूरा होगा उमरान और अर्शदीप का सपना 
आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले उमरान मलिक को अपने डेब्यू मैच का इंतजार है। पिछले दो मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फेल होती गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर काफी महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि आईपीएल में उनकी इकोनॉमी काफी अच्छी रही थी। वहीं, बल्लेबाजी में  श्रेयस की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

भारत के संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीका के संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेजा हेंड्रिक्स, प्रेटोरियस, रस्सी ड्यूसेन, हेनरिक्स क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी।

ये भी देखें : मम्मी पापा संग मालदीव्स से छुट्टी मना कर लौटी विराट-अनुष्का की बेटी, कैमरे को देख वामिका ने यूं बनाया मुंह

IPL Media Rights: दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी IPL, जानें कितने करोड़ में बिका मीडिया राइट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts