IND vs SA T20I match: दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी, आवेश खान की गेंदबाजी से जीता भारत

India vs South Africa 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 जून 2022 को खेला गया। राजकोट की सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में सीरीज 2-2 से बराबर हो चुकी है। पांचवें मैच में विजेता का फैसला होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (t20 series 2022) में हुए चार मुकाबलों में दोनों टीमों ने 2-2 से बराबरी कर ली है। पहले दो मुकाबले हारने वाली भारतीय टीम ने अगले दो मैचों को जीतकर मुकाबला बराबरी पर कर लिया है। पांचवें मुकाबले में अब सीरीज की जीत-हार का फैसला हो सकेगा। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी और आवेश खान की गेंदबाजी की बदौलत चौथा मुकाबला भारत 82 रनों से जीत गया है। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाएं

Latest Videos

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाएं। दिनेश कार्तिक ने शानदार फिफ्टी बनाएं। दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों पर 55 रन बनाएं। कार्तिक की टी20 करियर की पहली फिफ्टी थी। हार्दिक पांड्या ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 46 रन बनाएं। दोनों बल्लेबाजों ने 65 रनों की साझेदारी निभाई। भारत के सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर जल्दी से आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत का भी बल्ला कोई कमाल न कर सका। शानदार फार्म में चल रहे ईशान किशन भी महज 27 रन बना सकें। 

साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी

हालांकि, भारतीय टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार फ्लाप साबित हुई। टीम के कप्तान टेंबा बावुमा के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद पूरी टीम 17वें ओवर में ही धराशायी हो गई। टेंबा बावुमा तीसरे ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार के बाउंसर से चोटिल हो गए। भुवनेश्वर कुमार की एक बाउंसर गेंद उनके सीने में जा लगी। हालांकि, कुछ देर तक वह खेलने की कोशिश में लगे रहे लेकिन असहज महसूस होने पर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद उनकी जगह पर ड्वेन प्रिटोरियस आए लेकिन प्रिटोरियस व क्विंटन डिकॉक जल्द ही आउट हो गए। डिकॉक ने 14 तो प्रिटोरियस तो डक पर आउट हो गए। डेविड मिलर ने भी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वह 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। साउथ अफ्रीका की टीम नौ विकेट गंवाकर 16.5 ओवर्स में 87 रन ही बना सकी। 

ये भी देखें : 

धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज

अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस