IND vs SA: डुआने ओलिवियर को टीम में नहीं चुने जाने पर खड़ा हुआ विवाद, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी सफाई

तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर (Duanne Olivier) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर सवाल उठ रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर (Duanne Olivier) को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर सवाल उठ रहे हैं। मैच के पहले दिन मेजबान गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद यह विवाद और गहरा गया। अब इस मामले में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने सफाई पेश की है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने कहा, "ओलिवियर को कोरोना के लक्षण दिखने के कारण पहले टेस्ट से बाहर किया गया था।" 

Latest Videos

विक्टर म्पित्सांग ने अपनी बात के आगे बढ़ाते हुए कहा, "ओलिवियर अब अच्छी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन वह कई हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिससे उनको कई दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज होने से पहले कड़ा अभ्यास किया था।"

मैच वाले दिन चुप्पी ने खड़े किए थे बड़े सवाल

इस मामले में बड़े सवाल तब खड़े हुए जब रविवार को मैच के पहले दिन पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर म्पित्सांग ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। ओलिवियर, जो चोटिल एनरिक नॉर्टजे की जगह टीम में शामिल हुए हैं। वह भारत के लिए दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ओलिवियर ने अपनी टीम लायंस के लिए चार प्रथम श्रेणी मैचों में 11.10 की औसत से 28 विकेट लिए थे, जिससे वह घरेलू प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। 

दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण हुआ रद्द 

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन बारिश के कारण पूरी तरह से प्रभावित रहा। मैच के दूसरे दिन लगातार बारिश होती रही जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बीच-बीच में बारिश रुकी भी लेकिन जब तक ग्राउंड स्टाफ कवर्स हटाते बारिश फिर शुरू हो जाती। अंपायर्स ने निरीक्षण के बाद दिन का खेल रद्द करना ही उचित समझा। अब मंगलवार को मैच के तीसरे दिन 98 ओवर का खेल होगा। 

मजबूत स्थिति में भारतीय टीम 

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। भारत ने पहली पारी में अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जमाया। वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपने टेस्ट करियर का छठवां अर्धशतक जमाया। फिलहाल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

Round UP 2021: जडेजा, सहवाग से लेकर बुमराह तक ने अफ्रीका में ही किया था टेस्ट डेब्यू,जानें SA की कुछ खास यादें

IND vs SA: बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल किया गया रद्द, खराब मौसम के कारण नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर लगाया गाली देने का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute