- Home
- Sports
- Cricket
- Round UP 2021: जडेजा, सहवाग से लेकर बुमराह तक ने अफ्रीका में ही किया था टेस्ट डेब्यू,जानें SA की कुछ खास यादें
Round UP 2021: जडेजा, सहवाग से लेकर बुमराह तक ने अफ्रीका में ही किया था टेस्ट डेब्यू,जानें SA की कुछ खास यादें
- FB
- TW
- Linkdin
टेस्ट कप्तान कोहली के लिए चुनौतियां इसलिए भी 'विराट' हो जाती हैं क्योंकि उनसे पहले कोई भी दिग्गज भारतीय कप्तान भी साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत पाए। मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, फिर सौरव गांगुली से लेकर राहुल द्रविड़ तक।
इसके बाद भी महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विराट कोहली तक के लिए साउथ अफ्रीका दौरा अबूझ पहेली बना हुआ है। अब चूंकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है तो हम आपके लेकर आए हैं भारत के अब तक के अफ्रीकी दौरों से जुड़ी रोचक जानकारी।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 1992-93
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का पहला दौरा 1992-93 में किया था। 4 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के शुरुआती मैच ड्रॉ रहे थे। तीसरा मैच मेजबान टीम ने 9 विकेट से जीता और चौथा मैच फिर ड्रॉ पर समाप्त हो गया।
इस दौरे पर टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास थी और कपिल देव, रवि शास्त्री, प्रवीण आमरे, संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज टीम में खेले थे। इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कपिल देव (202 रन) और सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (18 विकेट) ने लिए थे।
खास बात: भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा की यह डेब्यू सीरीज थी।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 1996-97
भारत ने साउथ अफ्रीका का दूसरा दौरा 1996-97 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में किया था। 3 मैचों की सीरीज में भारत के 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। पहला मैच मेजबान टीम ने 328 रनों के विशाल अंतर से जीता था। दूसरा मैच भी मेजबान टीम ने ही 282 रनों से जीता था और तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।
पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 66 रनों पर ढेर हो गई थी। वर्तमान भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ उस सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए थे। इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ (277 रन) और सबसे ज्यादा विकेट जवागल श्रीनाथ (18 विकेट) ने लिए थे।
खास बात: वर्तमान में भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर उस सीरीज में बतौर ओपनर भारतीय टीम का हिस्सा थे।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2001-02
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का तीसरा दौरा सौरव गांगुली की कप्तानी में 2001-02 में किया। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता था और दूसरा मैच ड्रॉ रहा था।
पहले मैच की पहली पारी में सचिन तेंदुलकर (155 रन) और वीरेंद्र सहवाग (105 रन) ने शतक जमाए थे। इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (193) और सबसे ज्यादा विकेट जवागल श्रीनाथ (13 विकेट) ने लिए थे।
खास बात: विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दीप दास गुप्ता का इसी सीरीज में टेस्ट डेब्यू हुआ था।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2006-07
भारतीय टीम के चौथे साउथ अफ्रीकी दौरे पर कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में आ चुकी थी। 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत शानदार रही और भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले मैच में 123 रनों से हराया। हालांकि इसके बाद अगले दोनों मैचों में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच 174 रनों से और तीसरा 5 विकेट से अपने नाम किया। इस दौरे पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सौरव गांगुली (214 रन) ने और सबसे ज्यादा विकेट एस. श्रीसंत (18 विकेट) ने लिए थे।
खास बात: भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2010-11
साउथ अफ्रीका के अपने पांचवें दौरे पर भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली। इस दौरे की सबसे बड़ी खास बात यही रही की इस बार भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से सीरीज हारकर नहीं लौटी। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही।
सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने पारी और 25 रनों से जीता। इसके बाद भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए दूसरा मैच 87 रनों से जीता। तीसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस दौरे पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (326 रन) ने और सबसे ज्यादा विकेट हरभजन सिंह (15 विकेट) ने लिए थे।
खास बात:
1. पहली बार भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं हारी।
2. जयदेव उनादकट ने सीरीज के पहले मैच से टेस्ट डेब्यू किया था।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2013-14
साउथ अफ्रीका के छठवें दौरे में एक बार टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के पास ही रही। इस दौर पर दो मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। जोहानसबर्ग में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा और डरबन में खेला गया दूसरा मैच मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीता।
पहले मैच में विराट कोहली ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता। उन्होंने पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 96 रन बनाए। इस दौरे पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा (280 रन) ने और सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान (7 विकेट) ने लिए थे।
खास बात: पहली बार एक ही खिलाड़ी (धोनी) की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका का दूसरा दौरा किया।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 2017-18
साउथ अफ्रीका के सातवें दौरे पर टीम इंडिया की कमान युवा विराट कोहली के हाथों में आ गई। इस दौरे से पहले कई सीनियर खिलाड़ी जैसे सचिन, राहुल, लक्ष्मण और सहवाग संन्यास ले चुके थे। हालांकि इस बार टीम ने एक टेस्ट मैच तो जीता लेकिन सीरीज जीतने से एक बार फिर महरूम रह गई।
तीन मैचों की फ्रीडम टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने 72 रनों से और दूसरा मैच 135 रनों से जीता। तीसरा मैच भारत ने 63 रनों से अपने नाम किया। इस दौरे पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (286 रन) ने और सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी (15 विकेट) ने लिए थे।
खास बात: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इसी दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था।