IND vs SA: टेस्ट का टकराव वनडे में भी जारी, मैदान पर विराट कोहली और टेंबा बावुमा के बीच जबरदस्त नोकझोंक

वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच जोरदार भिड़ंत हुई।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान काफी नोकझोंक देखने को मिली थी। दोनों टीमों के बीच वही टकराव वनडे सीरीज में भी जारी रहा। बुधवार को पार्ल में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। दोनों को ही एक-दूसरे के खिलाफ शब्दों के बाण छोड़ते हुए देखा गया।  

इस बात से नाराज हुए अफ्रीकी कप्तान 

Latest Videos

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह नोकझोंक साउथ अफ्रीकी पारी के 35वें ओवर के दौरान देखने को मिली। तब बावुमा बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान विराट कोहली ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास एक तेज थ्रो फेंका। बावुमा इस बात से नाराज हो गए और कोहली को बुरा भला कहने लगे। विराट भी कहां पीछे रहने वाले थे। वो भी बावुमा को जोर-जोर से कुछ सुनाने लगे। 

इसके बाद अंपायर ने स्थिति को संभालते हुए हस्तक्षेप किया और मामला शांत करवाया। इससे पूर्व टेस्ट सीरीज के दौरान भी दोनों टीमों के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी। जसप्रीत बुमराह और मार्को जेन्सन के झगड़े ने तो काफी सुर्खिया बटोरी थी। इसके अलावा विराट कोहली भी टेस्ट सीरीज के दौरान कई बार अपना आपा खोते हुए नजर आए थे। उनके व्यवहार को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी।  

टेंबा बावुमा ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक 

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने टेस्ट सीरीज की फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखा है। भारत के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वे 143 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके जमाए। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Men's T20I Team 2021: ना विराट और ना रोहित, आईसीसी की टीम में एक भी भारतीय नहीं, पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी

ICC Test Rankings: विराट कोहली पहुंचे 7वें स्थान पर, ऋषभ पंत ने शतक जमाकर मारी 10 स्थानों की छलांग

New Zealand और Australia के बीच वनडे सीरीज रद्द, रॉस टेलर को खेलना था लास्ट मैच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News