IND vs SA: बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल किया गया रद्द, खराब मौसम के कारण नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है। मैच के दूसरे दिन सुबह से ही कभी धीमी तो कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के ग्राउंड को कवर्स से ढकना पड़ा है। ऐसे में मैच शुरू होने में देरी हो रही है।

बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं खेला जा सका है। भारतीय समयानुसार शाम 4:15 पर अंपायर फिल्ड का मुआयना करने वाले थे, लेकिन अब इंतजार और बढ़ गया है। एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। लगातार बारिश होने के कारण मैच के दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अब मैच के तीसरे दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे। 

Latest Videos

 

 

बारिश रुकने के एक घंटे बाद शुरू हो सकता है मैच 

बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर ग्राउंड की तस्वीर पोस्ट कर जानकारी दी। बीसीसीआई ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सेंचुरियन में नई सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है, अब इंतजार किया जा रहा है कि ग्राउंड के ऊपर से जल्द ही बादल छट जाएं।" बारिश रुकने की स्थिति में मैच एक घंटे में शुरू हो सकता है। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है ऐसे में बारिश रुकने पर मैच जल्दी ही शुरू हो सकता है। हालांकि दूसरे दिन पूरे दिन बारिश होने के आसार हैं, मौसम विभाग तो यही कहता है। 

मजबूत स्थिति में भारतीय टीम 

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। भारत ने पहली पारी में अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जमाया। वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपने टेस्ट करियर का छठवां अर्धशतक जमाया। फिलहाल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। 

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए कोहली 

कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वे 94 गेंदों में 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। इस पारी में उन्होंने 37.23 की औसत से बल्लेबाजी की। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए। विराट इस पारी में अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे कि उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। विराट 59 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। कोहली के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 119 पर 3 विकेट हो गया। 

पुजारा टेस्ट में 11वीं बार शून्य पर आउट 

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे टेस्ट में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा पिछली 42 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। साउथ अफ्रीकी दौरा उनके लिए अंतिम मौका माना जा रहा है। अगर इस दौरे पर भी वे बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे तो उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा। पुजारा वैसे भी टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम की हिस्सा हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA 1st Test: तस्वीरों में देखिए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के यादगार पल

IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा पहले दिन का खेल, केएल राहुल ने ठोका शतक, मयंक ने जमाया अर्धशतक

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु को हराकर हिमाचल प्रदेश बना चैंपियन, पहली बात जीता कोई घरेलू टूर्नामेंट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat