IND vs SA: साउथ अफ्रीका लक्ष्य से अब भी 211 रन पीछे, भारत जीत से 6 विकेट दूर

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 12:57 PM IST / Updated: Dec 29 2021, 10:46 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जीत की तैयार कर ली है। भारत ने मेजबानी टीम को जीत के लिए 305 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है। इस बड़े लक्ष्य का बाद गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की। भारत ने 94 रनों पर ही साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिरा दिए। साउथ अफ्रीका टीम अब भी भारत के लक्ष्य से 211 रन पीछे है। वहीं भारतीय टीम जीत से महज 6 विकेट दूर है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 40.5 ओवर खेले। दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Latest Videos

दूसरी पारी में ऐसे आउट हुए अफ्रीकी बल्लेबाज 

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की। भारत ने 1 रन के स्कोर पर ही मेजबान टीम को पहला झटका देकर उसक शुरुआत खराब कर दी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ओपनर एडेन मार्करम को (1 रन) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। भारत को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने 34 के स्कोर पर दिलाई। कीगन पीटरसन (17 रन) सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत को आसान कैच दे बैठे। 

74 के स्कोर जसप्रीत बुमराह ने वान डेर (11 रन) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले बुमराह ने केशव महाराज () को विकेट लेकर भारत की झोली में चौथा विकेट डाल दिया। टीम इंडिया (Team India) ने प्रोटियाज को सेंचुरियन टेस्ट में जीत के लिए 305 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 197 रनों का स्कोर किया था। 

टीम इंडिया (Team India) ने प्रोटियाज को सेंचुरियन टेस्ट में जीत के लिए 305 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 197 रनों का स्कोर किया था। 

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में किया निराश 

मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 34 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए थे। दूसरा सर्वाधिक स्कोर ओपनर केएल राहुल (23 रन) ने बनाया। राहुल ने पहली पारी में शतक (123 रन) जमाया था। इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज पारी अपना असर नहीं छोड़ पाया। कप्तान विराट कोहली (18 रन), मयंक अग्रवाल (4 रन), चेतेश्वर पुजारा (16 रन), अजिंक्य रहाणे (20 रन) और अश्विन (14 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। 

मैच में तीसरे दिन गिरे थे 18 विकेट, चौथे दिन गिरे 13 विकेट 

बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे विकेटों की पतझड़ देखने को मिली थी। मैच के पहले दिन जहां केवल 3 विकेट गिरे थे तो वहीं तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे। पहले 7 विकेट पहली पारी में भारतीय टीम के गिरे और इसके बाद 10 विकेट साउथ अफ्रीका की पहली पारी में। फिर 1 विकेट भारतीय टीम की दूसरी पारी में। मैच के चौथे दिन कुल 13 विकेट गिरे। 9 विकेट दूसरी पारी में भारतीय टीम के और 4 विकेट दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: मैच में भारत का पलड़ा भारी, सेंचुरियन में आज तक चेज नहीं हुआ इससे ज्यादा का स्कोर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी में 174 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया

USA vs IRE: Covid-19 के कारण अमेरिका में क्रिकेट पर लगा ग्रहण, तीन मैचों की सीरीज रद्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता