IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज, तीसरे मैच में 7 विकेट से हराया

केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए फ्रीडम सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 7 विकेट से हरा दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए फ्रीडम सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। तीसरे टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया था। प्रोटियाज ने यह लक्ष्य 63.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। 

भारत को खराब बल्लेबाजी ने हराया 

Latest Videos

भारतीय टीम ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए, जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजों की नाकामी के चलते 198 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका को 212 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में टीम इंडिया के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके थे। 

भारत को भारी पड़ा पीटरसन का कैच छोड़ना  

साउथ अफ्रीकी पारी के 40वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने कीगन पीटरनस का एक आसान कैच छोड़ दिया। उस समय अफ्रीका का स्कोर 129/2 और पीटरसन 58 पर बनाकर खेल रहे थे। गेंद पीटरसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पुजारा के पास गई, लेकिन वे उसे कैच करने से चूक गए। अगर इस समय भी भारत पीटरसन को आउट कर देता तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। 

विराट कोहली को फिर आया गुस्सा 

गुरुवार को अपना आपा खोने वाले विराट कोहली ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। साउथ अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर के दौरान फिर से एक बार डीआरएस विवाद का विषय बन गया। ओवर की पहली गेंद पर वान डेर डुसेन के खिलाफ पंत ने कैच की अपील की। इस पर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू ले लिया। 

रिव्यू में साफ नजर आया की बल्ला जमीन पर लगा था। इसके बाद तीसरे अंपायर ने भी डुसेन को नॉटआउट करार दिया। इसके बाद विराट कोहली एक बार फिर गुस्से में नजर आए। इसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर से कुछ बात भी की, हालांकि इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद कोहली ने डुसेन को कुछ कहा। इसके जवाब में डुसेन को कहते सुना गया, "तुम अपने से पांच साल छोटे खिलाड़ी को स्लेज करते हो।"

पीटरसन ने जमाया टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक 

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। वे 113 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। पीटरसन काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और मैच में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 155 के टीम टोटल पर उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड आउट किया। शार्दुल की एक तेज रफ्तार गेंद पीटरसन के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट में जा घुसी। 

शानदार शुरुआत के बाद पटरी से उतरी भारतीय गेंदबाजी 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 23 के स्कोर पर भारत को पहली सफलता दिलाई। एडन मार्करम (16 रन) शमी की गेंद पर स्लीप में केएल राहुल को कैच दे बैठे। टीम को दूसरी सफलता 101 के स्कोर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने से एनवक्त पहले कप्तान डीन एल्गर (30 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश 

भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के टॉप स्कोरर ऋषभ पंत रहे जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों की पारी खेली। इन दोनों को छोड़ कोई भी बल्लेबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे। 

ऋषभ पंत ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा शतक 

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया। पंत ने अपने चारों शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। पंत साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत 139 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए।  

विराट-पंत के बीच 5वें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी 

विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। यह साउथ अफ्रीका में पांचवें विकेट के लिए भारत की ओर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही। 

सा. अफ्रीका में भारत की ओर से 5वें विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां 

220 रन - सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, ब्लोमफ़ोन्टेन 2001/02 
94 रन - विराट कोहली और ऋषभ पंत, केपटाउन 2021/22 
87 रन - मोहम्मद अजहरुद्दीन - प्रवीण आमरे, डरबन 1992/93 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: KKR ने इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया गेंदबाजी कोच

IPL 2022 Update: इस खिलाड़ी को CSK की कप्तानी सौंप सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी

India vs South africa: मैदान पर विराट कोहली ने दिखाई अपरिपक्वता, विकेट नहीं मिलने पर आया गुस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!