India vs South Africa : मैच की तीसरे दिन भारत की खराब बल्लेबाजी, अंतिम 7 बल्लेबाजों ने मिलकर जोड़े मात्र 55 रन

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम ने 55 रनों के अंतराल में ही अंतिम 7 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल दिन के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर कगिसो रबाडा के शिकार बन गए। राहुल अपने पहले दिन के स्कोर में केवल एक रन जोड़ सके और 123 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 260 गेंदों का सामना करते हुए इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का जमाया।  

Latest Videos

ऐसा रहा मैच का पहला दिन: IND vs SA: केएल राहुल का 7वां टेस्ट शतक, 6 जमाए विदेशी सरजमीं पर, अफ्रीका में सैकड़ा जड़ने वाले दूसरे ओपनर

अजिंक्य रहाणे (48 रन) भी अपने खाते में केवल 8 रन जोड़कर चलते बने। इसके बाद भी बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन भी केवल 4 रन बनाकर ही रबाडा का दूसरा शिकार बने। भारत का स्कोर पर 304 रन ही हुआ था टीम ने शार्दुल ठाकुर (4 रन) के रूप में आठवां विकेट भी खो दिया। नौवें विकेट के रूप में मोहम्मद शमी (8 रन) भी टीम को संकट में छोड़कर चलते बने। वे एनगिदी का छठवां शिकार बने। जसप्रीत बुमराह (14 रन) के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। 

तेज गेंदबाजों के खाते में गए सभी विकेट 

मैच के पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाज विकेट पर संघर्ष करते दिखाई दिए थे। लेकिन तीसरे दिन गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। पहले दिन तीन विकेट लेने वाले लुंगी एनगिडी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 और विकेट अपनी झोली में डाले। पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए। दूसरे छोर से कगिसो रबाडा का भी उन्हें अच्छा साथ मिला। रबाडा ने तीसरे दिन 3 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी। हालांकि उनकी गेंदबाजी काफी दिशाहीन भी रही। उन्होंने अकेले ही 11 नो बॉल फेंकी। मार्को जेन्सन के खाते में एक विकेट आया।  

ऐसा रहा मैच का दूसरा दिन: IND vs SA: बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल किया गया रद्द, खराब मौसम के कारण नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

दूसरे दिन बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था खेल 

मैच के दूसरे दिन लगातार हुई बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इसके बाद अंपायर्स ने चर्चा कर दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया था। तीसरे दिन आसमान साफ है और धूप भी खिली हुई है। दूसरे दिन के ओवरों के नुकसान के कारण बाकी बचे दिनों के लिए 98 ओवर निर्धारित किए गए हैं।

पहले दिन शतक जमाकर नाबाद रहे थे केएल राहुल 

मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 90 ओवरों में तीन विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। ओपनर केएल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा था। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 17 ओवरों में 45 रन देकर तीनों महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। 

इसलिए खास रहा राहुल का शतक 

भारतीय ओपनर केएल राहुल का यह शतक कई लिहाज से खास रहा। उनके द्वारा अब तक जमाए गए 7 शतकों में से 6 विदेश सरजमीं पर बने हैं। साउथ अफ्रीका का खिलाफ यह उनका पहला शतक है। साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले वे केवल दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वसीम जाफर ने बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका में शतक जमाया था। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उनका तीसरा शतक है। सेना देशों में केएल राहल का ये चौथा शतक है। सेना (SENA) देशों से मतलब है साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया।  

यह भी पढ़ें: 

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

IND vs SA: डुआने ओलिवियर को टीम में नहीं चुने जाने पर खड़ा हुआ विवाद, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर लगाया गाली देने का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025