भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में शानदार खेल दिखाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने इस सत्र में बिना कोई विकेट खोए 83 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 29 रन और मयंक अग्रवाल 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत को संभली हुई शुरुआत दी। दोनों ने शुरुआत में तो पूरा ध्यान विकेट पर जमने में लगाया। एक बार जब दोनों विकेट पर सेट हो गए तो कई आकर्षक शॉट लगाए। भारत ने दिन के पहले सत्र में 28 ओवर बल्लेबाजी की और 2.96 की रन रेट से रन बनाए।
मयंक को 36 के स्कोर पर मिला जीवनदान
ओपनर मयंक अग्रवाल को 36 के स्कोर पर जीवनदान मिला। भारतीय पारी के 17.3 ओवर में मार्को जेन्सन की गेंद पर कीपर क्विंटन डी कॉक ने मयंक का आसान सा कैच छोड़ दिया। अगर इस मैच में मयंक ने बड़ी पारी खेली तो साउथ अफ्रीका को यह कैच काफी खलेगा। पहले सत्र में सभी अफ्रीकी गेंदबाज बेअसर रहे। कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका।
साउथ अफ्रीका ने गंवाया रिव्यू
साउथ अफ्रीका टीम जल्दी विकेट लेने के चक्कर में मैच की शुरुआत में ही रिव्यू गंवा बैठी। भारतीय पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मेजबान टीम ने केएल राहुल के खिलाफ कैच की अपील की। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की एक गेंद राहुल के गेंद कंधे के पास से तेज गति से निकली। साउथ अफ्रीका को लगा कि गेंद राहुल के ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में समा गई है। डीआरएस में साफ नजर आया कि गेंद ने राहुल को छुआ तक नहीं था।
शतक के बावजूद नहीं चुने गए अय्यर
भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में यादगार डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर इतिहास रचा था। हालांकि इतने दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया। इसकी वजह ये है कि टीम मैनेजमेंट अंतिम एकादश में उनसे कहीं अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना चाहता था। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के खेलने की स्थिति में अय्यर को बाहर बैठना पड़ा।
भारत (प्लेइंग इलेवन):
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: मीडिया राइट्स से 5 साल में 30 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, ये कंपनी करेगी डील में मदद
आज से 18 साल पहले इसी दिन वीरू पाजी ने किया था कमाल, ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर चटाई थी कंगारुओं को धूल