IND vs SA: केएल राहुल का 7वां टेस्ट शतक, 6 जमाए विदेशी सरजमीं पर, अफ्रीका में सैकड़ा जड़ने वाले दूसरे ओपनर

भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। राहुल का यह टेस्ट क्रिकेट में 7वां शतक है। शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 218 गेंदों का सामना किया और पारी में 14 चौके और 1 छक्का जमाया। केएल राहुल इस मैच में दो शतकीय साझेदारी पूरी कर चुके हैं। पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ शतकीय साझेदारी की और इसके बाद कप्तान विराट कोहली के साथ। 

Latest Videos

इसलिए खास है राहुल का शतक 

भारतीय ओपनर केएल राहुल का यह शतक कई लिहाज से खास है। उनके द्वारा अब तक जमाए गए 7 शतकों में से 6 विदेश सरजमीं पर बने हैं। साउथ अफ्रीका का खिलाफ यह उनका पहला शतक है। साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले वे केवल दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वसीम जाफर ने बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका में शतक जमाया था। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उनका तीसरा शतक है। सेना देशों में केएल राहल का ये चौथा शतक है। सेना (SENA) देशों से मतलब है साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया।  

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए कोहली 

कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वे 94 गेंदों में 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। इस पारी में उन्होंने 37.23 की औसत से बल्लेबाजी की। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए। विराट इस पारी में अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे कि उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। विराट 59 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। कोहली के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 119 पर 3 विकेट हो गया। 

पुजारा टेस्ट में 11वीं बार शून्य पर आउट 

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे टेस्ट में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा पिछली 42 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। साउथ अफ्रीकी दौरा उनके लिए अंतिम मौका माना जा रहा है। अगर इस दौरे पर भी वे बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे तो उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा। पुजारा वैसे भी टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम की हिस्सा हैं। 

मयंक अग्रवाल का छठवां टेस्ट अर्धशतक 

ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का छठवां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ मयंक ने केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की। मयंक 123 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। 48.78 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 9 चौके भी जमाए।  

11 साल बाद ओपनिंग जोड़ी ने अफ्रीका में की शतकीय साझेदारी  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये उनका पहला अर्धशतक रहा। विदेश धरती पर ये उनका पांचवां अर्धशतक रहा। वहीं साल 2000 के बाद ये केवल तीसरा अवसर है जब भारत की सलामी जोड़ी ने एक पारी में 50 प्लस का स्कोर बनाया है। साउथ अफ्रीका में 11 साल बाद भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले साल 2010 में गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग की जोड़ी ने 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।  

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: एक केलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने जोए रूट, ग्रीम स्मिथ को पछाड़ा

IND vs SA: भारत को एक ही ओवर में लगे 2 झटके, चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी

IND vs SA: मयंक अग्रवाल ने चौका मारकर ठोका टेस्ट करियर का छठवां अर्धशतक, अफ्रीका के खिलाफ पहला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts