केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की बातचीत का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान राहुल ने कहा, "उम्मीद है कि मैं और मयंक 26 दिसंबर को पहले बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं और हमारी टीम को शानदार शुरुआत दिला सकते हैं।"
केएल राहुल ने कहा, "टीम इंडिया का उपकप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है। खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर खुश हूं। यह मेरे लिए इसलिए भी बहुत खास है, क्योंकि 6-7 महीने पहले तो मैंने यह सोचा भी नहीं था कि फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा।"
राहुल ने सब बातें मयंक अग्रवाल से बातचीत के दौरान कहीं। शुक्रवार को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की बातचीत का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में मयंक, राहुल से सवाल पूछते हुए दिखाई दो रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में ही मयंक राहुल से पूछते हैं, क्या आप नर्वस हैं? इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इन दोनों की बातचीत को काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई ने दोनों की बातचीत का छोटा सा अंश ही जारी किया है। पूरा वीडियो जल्द ही जारी किया जा सकता है।
बातचीत के दौरान मयंक ने राहुल के मजाक भी करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, "कहते हैं कि टीम इंडिया में जिम्मेदारी के चलते बाल सफेद हो जाते हैं?" इस पर राहुल ने कहा, "मेरे भी आने लगे हैं। ऐसा आईपीएल की कप्तानी करने से हुआ है। अब तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी से तो नहीं हुआ, लेकिन यदि ऐसा होता है तब भी अच्छा लगेगा। टीम इंडिया की उपकप्तानी सब लेना चाहते हैं। ऐसे में सफेद बालों की चिंता नहीं होती।"
इस जोड़ी को यह भी उम्मीद है कि उन्हें टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल चोट के कारण टीम में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को लाया गया था, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। यह जोड़ी निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका में पारी की शुरुआत करेगी।
हालांकि दोनों ने अपनी पहेली को सुलझा लिया है। भारत के सामने असली मुद्दा तब उठेगा जब अनुभवी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे या हाल ही में सफल डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को खेलने के लिए आना होगा। इन तीनों में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। अनुभव के आधार पर पुजारा और रहाणे का अंतिम एकादश में चुना जाना तय माना जा रहा है। अय्यर को पहले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे पहले अय्यर का टेस्ट डेब्यू शानदार रहा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट की पहली ही पारी में शतक जमाया था। दूसरी पारी में भी वे अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे थे।
यह भी पढ़ें:
Ashwin पर बोले Ravi Shastri: मेरे बयान से ठेस पहुंची तो यह खुशी की बात, मेरा काम मक्खन लगाना नहीं