युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इनके प्रदर्शन से चयनकर्ताओं पर इन्हें टीम में शामिल करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में वनडे टीम के कप्तान की घोषणा तो पहले ही की जा चुकी है। 8 दिसंबर को ही बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की थी।
वनडे टीम में जगह बनाने के लिए दो खिलाड़ियों ने जबरदस्त दावेदारी पेश की है। ये दोनों खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)। ये दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इनके प्रदर्शन से चयनकर्ताओं पर इन्हें टीम में शामिल करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के अपने पिछले मैच में टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक ठोका। इस प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में जगह बनाने की उनकी दावेदारी मजबूत हो गई। 26 साल के खिलाड़ी ने राजकोट में चंडीगढ़ के खिलाफ 113 गेंदों में आठ चौकों और 10 छक्कों की मदद से 151 रनों की तूफानी पारी खेली। वे टूर्नामेंट की चार पारियों में अब तक 348 रन बना चुके हैं।
उत्तराखंड के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गेंदबाजी से कुछ महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उस मुकाबले से पहले अय्यर ने केरल के खिलाफ 84 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली और 3/55 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। प्रतिभाशाली ऑलराउंडर एमपी के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
अय्यर ने आईपीएल में मचाई थी धूम:
अय्यर ने केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 370 रन बनाए थे। केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। उनकी बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाजी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था, जिसके कारण इस युवा खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में मौका दिया गया था।
ऋतुराज गायकवाड़ का दावा भी मजबूत:
अय्यर की तरह ही महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ के भी साउथ अफ्रीका खिलाफ वनडे सीरीज में चुने जाने की संभावना प्रबल है। अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती 3 मैचों में ही 3 शतक ठोककर सबका ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं। गायकवाड़ ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के अपने तीसरे मैच में लगातार तीसरा शतक जमाया था। उन्होंने राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में केरल के खिलाफ 129 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली। इससे पहले टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाफ क्रमश: 112 गेंदों में 136 और 143 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली थी।
3 पारियों में बना चुके हैं 414 रन:
24 साल के ऋतुराज इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र टीम का भी नेतृत्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पूर्व ही उन्हें कप्तान बनाया गया। इस टूर्नामेंट की तीन पारियों में ही वे अब तक 414 रन बना चुके हैं। इस प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनके भारतीय टीम में चयन की संभावना काफी बढ़ गई है।
आईपीएल 2021 में जमकर मचाई धूम:
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supur Kings) की ओर से खेलते हुए ऋतुराज ने गजब की धूम मचाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 635 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। उनके दमदार प्रदर्शन के कारण ही चेन्नई चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। इस प्रदर्शन के बाद ही आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले सीएसके ने ऋतुराज को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया। फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज के अलावा एमएस धोनी (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (16 करोड़) और मोइन अली (8 करोड़) को भी रिटेन किया।
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा:
टेस्ट सीरीज-
पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन
वनडे सीरीज-
पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली
दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली
तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन
यह भी पढ़ें:
शेन वॉर्न ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में किया शामिल