IND vs SA: साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने कहा, "हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। मैं कहूंगा कि बल्लेबाजी दोनों पक्षों के बीच का अंतर था।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, "हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। मैं कहूंगा कि बल्लेबाजी दोनों पक्षों के बीच का अंतर था। हम अपने प्रदर्शन पर प्रबंधन से बातचीत करेंगे। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतर किया और हमने दबाव में भी बेहतर करने की कोशिश की।" 

Latest Videos

कप्तान ने गेंदबाजों की पीठ थपथपाई 

एल्गर ने एक तरफ जहां बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन के लिए कोसा तो वहीं शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की पीठ थपथपाई। उन्होंने मैच में 20 विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले अपने गेंदबाजों की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा, "नई गेंद से आप हमेशा बेहतर करते हैं। ऐसे ही हमारे गेंदबाजों ने 20 विकेट लेने के लिए जो मेहनत की है। वह काबिले तारीफ है।" 

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की तारीफ 

34 साल के एल्गर ने कहा, "भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का बेहतरीन बल्लेबाजी करना भारत के लिए सुपरस्पोर्ट पार्क में गुरुवार को यहां पहला टेस्ट जीतने के लिए महत्वपूर्ण था। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में बेहतर बल्लेबाजी की, जिससे हमारे तेज गेंदबाज उनके सामने विफल हो गए। लेकिन बाद में हमारे गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हमारे बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन से निराश किया।" 

पहला मैच हारना अच्छा नहीं होता 

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, "सेंचुरियन में अपना पहला ही टेस्ट मैच हारना अच्छा नहीं होता। निश्चित रूप से यह अच्छी बात नहीं है कि हम यहां एक टेस्ट हार गए हैं। कुछ चीजें गलत कीं। लेकिन बहुत सारी चीजें सकारात्मक भी रही हैं जिनका हम अगले दो मैचों में उपयोग कर सकते हैं।" 

मैच का लेखा-जोखा 

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया। 305 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के अंतिम दिन साउथ अफ्रीका ने अपने शेष 6 विकेट 97 रनों के अंतराल में ही खो दिए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका ने 197 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारत ने रचा इतिहास, सेंचुरियन में पहली बार किसी एशियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया

IND vs SA: भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफ्रीका में चौथी टेस्ट जीत,अफ्रीकी दौरे पर दूसरी बार सीरीज में बढ़त

IND vs SA Match Update: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश