India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे मैच में 31 रनों से हरा दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पार्ल के बोलैंड पार्क में बुधवार को खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे मैच में 31 रनों से हरा दिया। 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से ओपनर शिखर धवन (79 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने कुछ संघर्ष किया।  

Latest Videos

अंतिम ओवर्स में शार्दुल की तूफानी पारी 

भारत की ओर से अंतिम ओवर्स में शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पारी खेलकर फैंस को एंटरटेन किया। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। शार्दुल ने 116 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। इसा पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया। शार्दुल के वनडे करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी रही और ये उनका पहला वनडे अर्धशतक भी रहा। 

विराट के आउट होते ही बिखरी भारतीय पारी 

विराट कोहली के आउट होते ही भारतीय टीम लड़खड़ा गई। विराट जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 152 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद 181 के स्कोर पर पहले श्रेयस अय्यर (17 रन) आउट हुए। इसके बाद 182 के स्कोर पर ऋषभ पंत (16 रन) स्टंप आउट हो गए। 188 के स्कोर पर डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (2 रन) पुल शॉट मारने के चक्कर में डुसेन को कैच दे बैठे। 199 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (7 रन) भी चलते बने। 214 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार (4 रन) तबरेज की गेंद पर बावुमा को कैच दे बैठे। 

अर्धशतक जमाते ही आउट हुए विराट कोहली 

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक के साथ सीरीज का शानदार आगाज किया। उन्होंने अपने वनडे करियर का 63वां अर्धशतक जमाया। हालांकि विराट की यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और वे 51 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 3 चौके जमाए। इस पारी में विराट ने काफी समझबूझ से बल्लेबाजी की।  

शिखर धवन का शानदार कमबैक 

शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। ये उनके वनडे करियर का 34वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 51 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। धवन 84 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद धवन की टीम में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा था। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था। तमाम संभावनाओं के बीच धवन को मौका मिला और उन्होंने दोनों हाथों से उसे भुनाया। 

भारत की मजबूत शुरुआत 

भारत की शुरुआत मैच में शानदार रही। कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 12 के स्कोर पर एडन मार्करम की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे। 

साउथ अफ्रीका ने बनाए 296 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 129 रन वान डर डुसेन ने बनाए। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान टेंबा बावुमा ने 143 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। बावुमा ने 76.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 8 चौके जमाए।

बेअसर रही भारतीय गेंदबाजी 

इस मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए। मैच के शुरुआती खेल को हटा दिया जाए तो पूरी पारी के दौरान गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाजों में तेज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं स्पिनर आर. अश्विन एक विकेट लेने में कामयाब रहे। बुमराह ने दो विकेट जरूर लिए उनका वैसा अंदाज देखने को नहीं मिला जिसके लिए वे जाने जाते हैं। यहां केएल राहुल की खराब कप्तानी भी देखने को मिली। गेंदबाजों को मददगार पिच पर उन्होंने डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी ही नहीं करवाई। 

साउथ अफ्रीका की शुरुआत रही खराब 

साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही। 19 के स्कोर पर टीम को जानेमन मलान (6 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 58 के स्कोर पर टीम के क्विंटन डिकॉक (27 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। 68 के स्कोर पर टीम को एडन मार्करम (4 रन) के रूप में तीसरा झटका लगा। 

वान डर डुसेन ने ठोका वनडे करियर का दूसरा सैकड़ा 

टेंबा बावुमा के बाद वार डर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। ये डुसेन के वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी में 134 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 96 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जमाए।  

टेंबा बावुमा ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक 

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने टेस्ट सीरीज की फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखा है। भारत के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वे 143 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके जमाए।   

वेंकटेश अय्यर का डेब्यू वनडे मैच

युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपने वनडे करियर का आगाज कर रहे हैं। वे वनडे डेब्यू करने वाले भारत के 242वें खिलाड़ी बने। अय्यर ने आईपीएल 2021 में और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनका टीम में चयन तय माना जा रहा था। अय्यर को हार्दिक पांड्या के विकल्प माना जा रहा है। हार्दिक अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

एशेज सीरीज में हार के बाद English Cricket में फूट, व्हाइट बॉल और रेड बॉल के कप्तान आमने-सामने

ICC Men's T20I Team 2021: ना विराट और ना रोहित, आईसीसी की टीम में एक भी भारतीय नहीं, पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी

Virat Kohli द्वारा टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनके कोच राजकुमार शर्मा का पहला बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025