टेस्ट का बदला ODI में लेना चाहेगा INDIA, 3 साल पहले सा. अफ्रीका में रचा था इतिहास, नए अवतार में दिखेंगे कोहली

पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा है। भारत के लिए यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है क्योंकि पांच दिनों के भीतर ही टीम को तीन वनडे मैच खेलने हैं। 50 ओवर के तीन मैच लगातार खेलना वाकई बड़ी चुनौती होगी। खिलाड़ियों पर थकान भी हावी रहेगी ऐसे में उन पर बेहतर प्रदर्शन और जीत दर्ज करने का अतिरिक्त दबाव होगा। 

Latest Videos

टीम के लिए ओपन करेंगे कप्तान राहुल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में दो तरीकों से उनकी कमी पूरी करेंगे। केएल राहुल ने मंगलवार को पुष्टि की है कि वह रोहित की अनुपस्थिति में वनडे सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल ने कहा, "पिछले 14-15 महीनों में मैंने अलग-अलग क्रमों पर बल्लेबाजी की है, जहां टीम को मेरी जरूरत थी। रोहित के यहां नहीं होने से मैं बल्लेबाजी की शुरुआत करूंगा। बतौर कप्तान मेरी जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती है।" 

29 साल के केएल राहुल ने भारत के लिए मध्य क्रम में कई अलग-अलग क्रमों पर बल्लेबाजी की है। वनडे क्रिकेट में अब तक रोहित और शिखर धवन बल्लेबाजी की शुरुआत करते रहे है। राहुल ने टी 20 क्रिकेट में भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है। 

केएल राहुल को बल्लेबाजी की शुरुआत करते देखना काफी दिलचस्प होगा। वनडे सीरीज में केएल राहुल के सलामी जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ऋतुराज ने इस साल घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें मौका मिलने के आसार ज्यादा हैं। 

2017 के बाद पहली बार बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे विराट

इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी क्योंकि वह 2017 बाद पहली बार एक बल्लेबाज के रूप में वनडे मैच खेलेंगे। अंतिम बार विराट ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे मैच खेला था। अब चूंकि विराट पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है तो वे खुलकर अपने खेल का आनंद ले सकते हैं। क्रिकेट के जानकार मान रहे हैं कि कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट का बल्लेबाजी में अलग रूप देखने को मिल सकता है।  

टेस्ट का बदला वनडे में लेना चाहेगी टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। सेंचुरियन में खेला गया पहला मैच भारत ने 113 रनों से जीता था। इसके बाद मेजबानों ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच 7 विकेट से जीता। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला भी 7 विकेट से जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली। 

2018 में भारत ने सा. अफ्रीका को उसी के घर में हराया था 

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यहां एक चीज है जो उसे हौसला दे सकती है। पिछली बार 2018 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 5-1 से हराया था। यह साउथ अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वनडे सीरीज जीत भी थी। 

भारत-साउथ अफ्रीका जब-जब हुए आमने-सामने

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो यहां पलड़ा मेजबान टीम का भारी नजर आता है। दोनों टीमें के बीच अब तक 84 वनडे मैचों में आमने-सामने हुए हैं। भारतीय टीम ने 35 मैचों में जीत दर्ज की, तो वहीं साउथ अफ्रीका 46 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। 

भारतीय टीम इस प्रकार है-

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, नवदीप सैनी और सूर्यकुमार यादव।

दक्षिण अफ्रीकी इस प्रकार है- 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रस्सी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ड्वेन प्रिटोरियस, एडन मार्कराम, ज़ुबैर हमजा, काइल वेरेने और मार्को जानसेन। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: इन दो तरीकों से रोहित शर्मा की कमी पूरी करेंगे केएल राहुल

Virat Kohli द्वारा टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनके कोच राजकुमार शर्मा का पहला बड़ा बयान

IPL 2022 UPDATE: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल समेत इन तीन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा, इतनी राशि में तय हुई डील

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute