Ind vs SL: भारत के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले श्रीलंकाई टीम को लगा करारा झटका

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team)  को भारत के खिलाफ पहले टी 20 मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अब वे भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क- श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team)  को भारत के खिलाफ पहले टी 20 मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अब वे भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। हसरंगा का नहीं खेलना श्रीलंका के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। 

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में बुधवार को कहा गया, "वानिंदु हसरंगा की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व वे पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को फिर से उनके स्वास्थ्य की जांच की गई तो वे ठीक नहीं हुए। उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है।" 

Latest Videos

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में आगे कहा, "वह (हसरंगा) पहली बार 15 फरवरी, 2022 को आयोजित एक रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। खिलाड़ी को कैनबरा से मेलबर्न स्थानांतरित कर दिया गया था। जब तक वह एक नकारात्मक पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नहीं देता, तब तक वह आइसोलेशन में रहेगा।" 

इससे पहले, हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान बीच में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। हसरंगा के बाहर होने के बाद श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद है कि उनकी टीम एकजुट होकर टीम इंडिया को टक्कर दे पाएगी। 

आईपीएल ऑक्शन में रही हसरंगा की धूम 

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए हाल ही में आयोजित हुई नीलामी में वानिंदु हसरंगा की जमकर धूम रही थी। यह श्रीलंकाई शेर 10.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में बिका था। इतनी अधिक राशि के बाद वे सबसे महंगे ऑलराउंडर की कैटेगिरी में आ चुके हैं। इसके पीछे की वजह भी है टी20 इंटरनेशनल में यह दुनिया का नंबर वन बॉलर होने के साथ वे दुनिया के 5वें ऑलराउंडर भी हैं। खास बात तो ये है कि हसरंगा ने अभी तक आईपीएल के दो ही मैच खेले हैं वो भी आरसीबी के लिए। ऐसे में आरसीबीसी और दूसरी टीमों ने भी इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए मोटी बोली लगाई। अंत में यह ख‍िलाड़ी आरसीबी के खाते में आया। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस प्रकार है: 

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलाका, कामिल मिशारा, जेनिथ लियानागे, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश थेकशाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा और आशियान डेनियल।  

यह भी पढ़ें: 

युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक

IND vs SL: भारत और श्रीलंका की टीमें बुधवार को नहीं करेंगी अभ्यास, ये बड़ी वजह आ रही है सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल