IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट, कैब ने बीसीसीआई से की ये गुजारिश

बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी दो टी 20 मैचों के लिए ईडन गार्डन्स में दर्शकों को अनुमति देने का अनुरोध किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से होगी। तीन मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट ये है कि सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। 

बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी दो टी 20 मैचों के लिए ईडन गार्डन्स में दर्शकों को अनुमति देने का अनुरोध किया है।

Latest Videos

कैब ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई ने पहले मैच के लिए प्रायोजकों और प्रतिनिधियों के लिए केवल ऊपरी स्तर और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की अनुमति दी है।" 

कैब ने फिर से बीसीसीआई से पुनर्विचार करने और बाकी मैचों के लिए दर्शकों को अनुमति देने का अनुरोध किया है। "बोर्ड से फीडबैक मिलने के बाद कैब सभी हितधारकों को सूचित करेगा।" इससे पूर्व अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। 

भारतीय टीम ने उस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 द्वीपक्षीय सीरीज जीत चुकी है, जो एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम श्रीलंका को भी लगातार 11 बार द्वीपक्षीय वनडे सीरीज में हरा चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे टीम को 10 बार द्वीपक्षीय सीरीज में हरा चुका है।  

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, टीम ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करके फिर से प्रयोग करेगी या नहीं। 

विक्रम राठौर ने कहा, "हमने वास्तव में अभी तक यह तय नहीं किया है, हमारे पास अभी भी कुछ दिन बाकी हैं। हमारे पास एक यात्रा का दिन और आराम का दिन था, इसलिए आज हमारे पास पहला अभ्यास दिन है। एक बार जब हम देखेंगे कि विकेट का मिजाज क्या है उसके अनुसार अगला निर्णय लेंगे।" 

यह भी पढ़ें:

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ टी 20 में ऋषभ पंत क्या फिर से करेंगे ओपन? बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

साउथ अफ्रीका में भारत की हार के सबसे बड़े कारण रहे कीगन पीटरसन को आईसीसी ने चुना Player of the Month

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में क्यों नहीं बिके सुरेश रैना? 'मिस्टर आईपीएल' के खिलाफ गई ये बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी