IND vs NZ 2nd Test: मोहम्मद सिराज ने 13 गेंदों के अंतराल में 3 विकेट लेकर तोड़ दी न्यूजीलैंड की कमर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच के दूसरे सत्र का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने 38 रन पर न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने 38 रन पर ही 6 कीवी बल्लेबाजों को आउट कर अपना पक्ष मजबूत कर लिया है। पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विल यंग (4 रन) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करवाकर आउट किया। इसके बाद सिराज ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान टॉम लाथम (10 रन) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाकर चलता किया। ये दोनों विकेट 15 के स्कोर पर गिरे। इसके बाद सिराज ने अपने तीसरे ओवर और कीवी पारी के छठवें ओवर की पहली गेंद पर अनुभवी रॉस टेलर को (1 रन) तीसरा झटका देकर उसकी कमर ही तोड़कर रख दी। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 17 के स्कोर पर गिरा। मोहम्मद सिराज ने 13 गेंदों के अंतराल में विपक्षी टीम को 3 झटके दिए। 

9वें ओवर की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर कीवी टीम को चौथा झटका दे दिया। मिचेल अपनी पारी में 11 गेंदों में 8 रन ही बना सके। यहां न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 27 रन हो गया। इसके बाद मेहमान टीम के खाते में 4 रन ही जुड़े थे कि अश्विन ने हैनरी निकोल्स को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दे दिया। चायकाल से एनवक्त पहले जयंत यादव ने कप्तान विराट कोहली के हाथों में रचिन रवींद्र (4 रन) को आउट करवाकर कीवी टीम को छठवां झटका दिया। 

Latest Videos

एजाज ने अकेले ही निपटा दिया भारत को: 

इससे पूर्व भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से स्पिनर एजाज पटेल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 47.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 119 रन देकर 10 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 12 ओवर मेडन भी फेंके। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने शानदार 150 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 52 और शुभमन गिल ने 44 रनों की पारियां खेली। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में शून्य पर आउट हुए। 

यह भी पढ़ें: 

Ajaz Patel: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार किसी गेंदबाज ने एक पारी में लिए 10 विकेट, मुंबई जुड़ी है जड़ें

IND vs NZ 2nd Test: दिग्गज सुनील गावस्कर का वीडियो देख मयंक अग्रवाल ने सुधारी बल्लेबाजी और ठोक दिया शतक

IND vs NZ 2nd Test: घरेलू मैदानों पर शेर की तरह खेलते हैं मयंक, 9 पारियों में जमा चुके हैं 4 शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat