सार

कीवी गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) के लिए यादगार बन गया है। इस मैच में सभी 10 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। वे टेस्ट क्रिकेट किसी एक पारी के दौरान सभी 10 विकेट लेने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में एजाज ने पूरी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को आउट कर दिया। उन्होंने 47.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 119 रन देकर 10 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 12 ओवर मेडन भी फेंके। 

एजाज से पहले इन्होंने किया ये कारनामा: 

एजाज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर (Jim Laker) ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए थे। उसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच 74 रन देकर पूरी टीम को आउट किया था। खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीनों गेंदबाज स्पिनर ही रहे। 

भारत के खिलाफ किसी गेंदबाज का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 

भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में ये किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। एजाज से पहले वेस्टइंडीज के स्पिनर जैक नोरिगा 1971 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 95 रन देकर 9 बल्लेबाजों को आउट किया था। 

भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े:

10/119 एजाज पटेल, मुंबई 2021

9/95 जैक नोरिगा, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971

भारत में किसी विदेश स्पिनर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन: 

एजाज पटेल द्वारा किया गया प्रदर्शन किसी भी विदेश स्पिनर का भारत में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। एजाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने साल 2017 में भारत के खिलाफ एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। 

भारत में किसी विदेश स्पिनर द्वारा एक पारी में की गई सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:

10/119 एजाज पटेल 2021
8/50 नाथन लियोन 2017
8/215 जेसन क्रेजा 2008 

मुंबई से जुड़ी हैं एजाज की जड़ें:  

एक ही पारी में सभी 10 भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने वाले एजाज पटेल के मुंबई से गहरा नाता रहा है। उनका जन्म मुंबई में ही 21 अक्टूबर, 1988 को हुआ था। जब वे केवल 8 साल के थे तो उनका परिवार भारत से न्यूजीलैंड जाकर बस गया। क्रिकेट के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा। न्यूजीलैंड में वे काफी सालों से क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे संयोगवश क्रिकेटर बन गए। मैच से पहले उन्होंने कहा था कि वे खुद को काफी खुशकिस्मत मानते हैं कि वे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने जा रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाफ खेलना भी उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 2nd Test: 150 रन बनाकर आउट हुए मयंक अग्रवाल, पटेल के खाते में आया सातवां विकेट

IND vs NZ 2nd Test: दिग्गज सुनील गावस्कर का वीडियो देख मयंक अग्रवाल ने सुधारी बल्लेबाजी और ठोक दिया शतक

IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल vs भारत हुआ मुकाबला, टीम इंडिया से अकेले लोहा ले रहा है ये कीवी गेंदबाज