IND vs NZ टी-20: भारत ने चौथी बार चेज किया 200 से ज्यादा का लक्ष्य, एक मैच में लगे 5 अर्धशतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज का आज पहला मैच खेला गया। टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। 204 रन के लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी भारत की टीम ने 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

ऑकलैंड. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज का आज पहला मैच खेला गया। टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। 204 रन के लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी भारत की टीम ने 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए कोहली, श्रेयस और राहुल ने शानदार पारियां खेली। यह चौथा मौका है जब भारत ने 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया है। भारत के बाद आस्ट्रेलिया ने 2 बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेज किया है। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली और राहुल भारत की पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने अपने कंधो पर जीत की जिम्मेदारी लेते हुए मैच फिनिश किया। श्रेयस ने इस दौरान बेहतरीन अर्धशतक लगाया। मैच में राहुल, श्रेयस, मुनरों, टेलर और विलिम्सन ने अर्धशतक बनाए। यह पहला मैका था जब 1 T-20 मैच में 5 अर्धशतक लगे। 

Latest Videos

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने तेज शुरुआती दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 80 रन जोड़े न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा मुनरो ने 59 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर ने भी अर्धशतक लगाया। गुप्टिल ने 30 रन बनाए। भारत के मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 53 रन खर्चे। 

अक्टूबर में होना है टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होगा। शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की चोटों के बावजूद टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। युवा खिलाड़ियों से इस सीरीज में भी काफी उम्मीद है। 

टीमें: 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान) , मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, कोलिन मुनरो, कोलिन डे ग्रांडहोम, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट , हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर ।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग