टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक होगा। ये मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क. फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रसिद्ध कृष्णा को एक दिन पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है लेकिन उन्हें स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है।
केकेआर के चार खिलाड़ी संक्रमित
कोलकाता नाइट राइडर्स के चार खिलाड़ी अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले कई टीमों के खिलाड़ी और स्टॉफ मेंबर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसे भी पढ़ें- CSK के इस खिलाड़ी का सोशल मीडिया में उड़ा मजाक, रैना ने भी किया ऐसा पोस्ट
कब होगा फाइनल
टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक होगा। ये मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में 4 अगस्त से 14 सितम्बर के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
क्यों रद्द हुआ आईपीएल
वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और 2 कोचिंग स्टाफ मेंबर पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया गया।