सार

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मीम्स का सैन करन ने जवाब दिया है। उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपनी बात कही है। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण IPL को रद्द कर दिया गया है। लीग के रद्द होना फैंस के लिए एक बड़ा झटका है। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मीम्स वायरल कर रहे हैं। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के सैम कुरेन (Sam Curran) का के कई फनी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। अब सुरेश रैना (Suresh Raina) ने  भी एक पोस्ट किया है जो वायरल हो रही है।

 

क्या है मीम्स में
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मीम्स में सुरेश रैना (Suresh Raina) और सैम कुरेन (Sam Curran) बात करते नजर आ रहे हैं और फोटो में लिखा हुआ है 'घर लौटने के बाद अच्‍छे से पढ़ाई करना और अगर कोई अनजान शख्स चॉकलेट दें तो खा मत लेना।

इसे भी पढ़ें- WTC फाइनल: टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक और पृथ्वी शॉ को मौका नहीं, चार खिलाड़ी स्टैंडबाई

सैम करन ने दिया जवाब
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मीम्स का सैन करन ने जवाब दिया है। उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपनी बात कही है। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो भी अब सोशल मीडिय में वायरल हो रहा है।

View post on Instagram
 

 

क्यों रद्द हुआ आईपीएल
वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और 2 कोचिंग स्टाफ मेंबर पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल को रद्द करने का फैसला किया गया। 

दूसरे स्थान पर थी चेन्नई की टीम
CSK की टीम 7 में से 5 मैचों में जीत जीतकर पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान थी। सैम कुरेन ने 24.11 की औसत से 9 विकेट लिए थे।