भारत के फील्डिंग कोच ने किया खुलासा, इंदौर टेस्ट में इस वजह से रहाणे ने छोड़े थे कैच

भारत के रेगुलर स्लिप फील्डर अजिंक्य रहाणे ने पूरी सीरीज में अश्विन की गेंदों पर कैच टपकाए और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को कई मौके दिए। फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया है कि रहाणे ने ये कैच क्यूं छोड़े थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 2:10 PM IST / Updated: Nov 28 2019, 07:52 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और बांग्लादेश के भारत दौरे में पहला मैच छोड़कर बाकी हर मैच भारत ने ही जीता। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने लाजवाब खेल दिखाया और हर डिपार्टमेंट में बांग्लादेश से बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बावजूद स्लिप फील्डिंग भारत के लिए चिंता का विषय बन गई। भारत के रेगुलर स्लिप फील्डर अजिंक्य रहाणे ने पूरी सीरीज में अश्विन की गेंदों पर कैच टपकाए और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को कई मौके दिए। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाड़ी इन मौको का फायदा नहीं उठा सके पर किसी मजबूत टीम के खिलाफ यह गलती भारी पड़ सकती है। भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया है कि रहाणे ने ये कैच क्यूं छोड़े थे। 

श्रीधर ने कहा "मैं उसके कैच छोड़ने पर बहुत आश्चर्यचकित था। क्योंकि जब रहाणे एक कैच छोड़ते हैं, तो यह मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करता है कि वह क्या गलत कर गया है। यदि आप दुनिया को देखते हैं, तो उसके जैसे बहुत लोग नहीं हैं। वह सर्वश्रेष्ठ में से एक है जब स्पिनरों के लिए स्लिप पर खड़े होने की बात आती है। जब उससे कैच छूटता है तो मैं सोच में पड़ जाता हूं। हमने इंदौर में बहुत अधिक स्थितियों का सम्मान नहीं किया। उस सतह पर काफी उछाल था और अश्विन एक लंबा गेंदबाज होने के कारण, वह थोड़ा ओवर स्पिन कर रहा था। मुझे लगा कि रहाणे थोड़ा आगे खड़े थे, और गेंद उनके सीने पर आ रही थी। उसके पास प्रतिक्रिया करने के लिए बहुत कम समय था, और वह इसके बारे में कुछ भी नहीं कर सकता था। इसका स्किल से कोई लेना-देना नहीं था। वो बस परिस्थितियों के अनुसार आती है। 

बता दें कि रहाणे भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं, रहाणे प्रैक्टिस के दौरान भी अपनी कैचिंग को लेकर खासी प्रैक्टिस करते हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता है। रहाणे के अलावा भी भारतीय टीम में कई शानदार फील्डर हैं। इस सूची में कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा का नाम भी शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित ने शानदार कैच पकड़कर जमकर तारीफ बटोरी थी। 

भारत के फील्डिंग कोच के रूप में आर श्रीधर का कार्यकाल खत्म हो रहा है, पर उनके दोबारा चुने जाने की संभावना बहुत अधिक है। हालांकि श्रीधर को साउथ अफ्रीका के जॉन्टी रोड्स से चुनौती मिल रही है, पर अनुभव और श्रीधर का पिछला रिकॉर्ड उनकी दावेदारी को मजबूत करते हैं।     

Share this article
click me!