IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बनाई

पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 12:41 PM IST / Updated: Jan 21 2022, 10:09 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। 

288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। मेजबान टीम की ओर से ओपनर जानेमन मलान 91 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। दूसरे ओपनर क्विंटन डिकॉक भी 78 रनों की शानदार पारी खेली। एडन मार्करम 37 और डुसेन 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान टेंबा बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए। 

Latest Videos

बेहद खराब रही भारतीय गेंदबाजी 

भारतीय गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह से बेअसर साबित हुई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। भुवनेश्वर कुमार ने तो काफी अधिक निराश किया उन्होंने 8 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए। पूरा जोर लगाने के बाद भी भारतीय गेंदबाज केवल तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर पाए। जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

जानेमन मलान ने जमाया तीसरा वनडे अर्धशतक, शतक से चूके 

डिकॉक के बाद जानेमन मलान ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। यह मलान के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया। हालांकि मलान शतक जमाने से चूक गए और 108 गेंदों का सामना कर 91 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जमाया। 

क्विंटन डिकॉक ने जमाया 27वां वनडे अर्धशतक 

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 27वां अर्धशतक है। पारी की शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंदों में 78 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जमाए। डिकॉक के वनडे में भारत के खिलाफ जबरदस्त आंकड़े रहे हैं। उन्होंने केवल 16 वनडे मैचों में ही भारत के खिलाफ 5 शतक जमाए हैं। 

साउथ अफ्रीका की धमाकेदार शुरुआत

जवाबी पारी खेली उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान ने भारतीय गेंदबाज की जमकर पिटाई की। 

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मिला 288 का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (85 रन) टॉप स्कोरर रहे।

इसके अलावा कप्तान केएल राहुल (55 रन) और शार्दुल ठाकुर (40 रन) की पारियां भी उल्लेखनीय रहीं। साउथ अफ्रीका की और से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा मगामा, एडन मार्करम, केशव महाराज और फेहलुकवायो के खाते में एक-एक विकेट आया। टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। 

शार्दुल ठाकुर ने अंत में संभाला 

शार्दुल ठाकुर एक बार फिर टीम के लिए अंतिम ओवर्स में उपयोगी साबित हुए। दूसरे वनडे में उन्होंने 105 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जमाया। शार्दुल ने इससे पूर्व पहले वनडे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि तब टीम हार गई थी जिसके चलते उनकी पारी की ज्यादा चर्चा नहीं हुई। 

केएल राहुल ने जमाया 10वां वनडे अर्धशतक

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने 71 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये राहुल के वनडे करियर का 10वां अर्धशतक रहा। वे इस पारी में कुछ भाग्यशाली भी रहे उन्हें इस पारी के दौरान तीन जीवनदान मिले। वे 79 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए।  

शतक से चूके ऋषभ पंत, जमाया चौथा वनडे अर्धशतक 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वहीं घर के बाहर उनका ये पहला ही वनडे अर्धशतक रहा। अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय पारी को एक बार फिर संभाल लिया है। पंत ने 120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में 71 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन जमाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जमाए। पंत अपना पहला वनडे शतक जमाने से चूक गए, हालांकि यह उनकी वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी रही।  

पंत-राहुल के बीच दिखी तालमेल की कमी 

स्पिनर केशव महाराज के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर पंत ने शॉट मारा। इस पर कप्तान केएल राहुल रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच पंत ने उन्हें भागने से रोक दिया और वापस जाने का इशारा किया। हालांकि राहुल तब तक दौड़कर पंत तक पहुंच गए। इस बीच फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर पर तेजी से थ्रो किया। हालांकि यहां टीम भाग्यशाली रही क्योंकि केशव थ्रो पकड़ ही नहीं पाए। इसी बीच राहुल वापस दौड़कर नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच गए और आउट होने से बाल-बाल बच गए। 

विराट के साथ वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर किसी स्पिनर ने आउट किया है। भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने विराट को खाता भी नहीं खोलने दिया और जीरो पर ही आउट कर दिया। केशव की गेंद पर विराट कप्तान टेंबा बावुमा को आसान कैच दे बैठे। 

लगातार झटकों के बाद संकट में टीम इंडिया

लगातार झटकों के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई। 12वें ओवर में शिखर धवन के आउट होने के बाद 13वें ओवर में विराट कोहली बिना खाता खोले केशव महाराज की एक गेंद पर कप्तान बावुमा को आसान कैच दे बैठे। 62 पर जहां टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा था तो वहीं 64 के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके हैं।  

ओपनर्स ने दी शानदार शुरुआत 

भारतीय टीम को दोनों ओपनर्स कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई। धवन 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 5 चौके जमाए। 

टीम इंडिया ने एकादश में नहीं किया बदलाव 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच की टीम को ही दूसरे मैच में भी बरकरार रखा गया है। भारत ने अफ्रीकी धरती पर अब तक 35 मैच खेले हैं, जिसमें से प्रोटियाज ने 23 और भारत ने 10 जीते हैं। 

कप्तानी से अब तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं केएल राहुल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम की कमान संभाल केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट सीरीज में उन्हें कई गलतियां करते हुए देखा गया था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्होंने गलतियों को जारी रखा। पहले वनडे के दौरान जब टीम के सभी गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं करवाई। 

इसके पीछे की वजह कुछ भी हो लेकिन उनकी गलती ने टीम को हार की तरफ धकेल दिया। अगर अय्यर से गेंदबाजी करवाई जाती तो परिणाम कुछ और हो सकता था। आईपीएल 2021 और घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने गेंद व बल्ले से जबरदस्त धूम मचाई थी। केएल राहुल भारत के टेस्ट कप्तान बनने के दावेदारों में हैं अगर वे इसी प्रकार गलतियां करते रहे तो वे केवल दावेदार बनकर ही रह जाएंगे। 

बतौर बल्लेबाज मैदान में उतर रहे हैं विराट

इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि वह 2017 बाद पहली बार एक बल्लेबाज के रूप में वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। अंतिम बार विराट ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे मैच खेला था। अब चूंकि विराट पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है तो वे खुलकर अपने खेल का आनंद ले सकते हैं। 

विराट के बल्ले से शतक का इंतजार 

क्रिकेट के जानकार मान रहे हैं कि कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट का बल्लेबाजी में अलग रूप देखने को मिल सकता है। पार्ल में खेले गए पहले मैच में विराट ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अपनी वनडे करियर का 63वां अर्धशतक जमाया था। साथ ही वे विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं। पहले वनडे के दौरान उन्होंने सचिन को पछाड़ा था। हालांकि उनके बल्ले से शतक का इंतजार फैंस को लंबे समय से है। 

100 विकेट लेने से 3 कदम दूर चहल

स्पिनर युजवेंद्र चहल दूसरे वनडे में अगर तीन विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वे इतिहास रच देंगे। चहल अपने वनडे करियर में अब तक 97 विकेट ले चुके हैं। 3 विकेट लेते ही वह भारत के 23वें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लिए हैं। 

साल 2022 में अब तक खाली हैं टीम इंडिया के हाथ 

नए साल 2022 में अब तक टीम इंडिया के हाथ खाली हैं। टीम नए साल में अभी तक एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। नए साल में अब तक टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच और एक वनडे मैच खेला और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने ये तीनों ही मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेले हैं। 

भारत-साउथ अफ्रीका जब-जब हुए आमने-सामने

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो यहां पलड़ा मेजबान टीम का भारी नजर आता है। दोनों टीमें के बीच अब तक 85 वनडे मैचों में आमने-सामने हुए हैं। भारतीय टीम ने 35 मैचों में जीत दर्ज की, तो वहीं साउथ अफ्रीका 47 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। 

2018 में भारत ने सा. अफ्रीका को उसी के घर में हराया था 

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यहां एक चीज है जो उसे हौसला दे सकती है। पिछली बार 2018 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 5-1 से हराया था। यह साउथ अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वनडे सीरीज जीत भी थी। 

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें इस प्रकार हैं

भारत-

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीका- 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान,  एडन मार्करम, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला और तबरेज शम्सी।

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: केएल राहुल की आंखों से बरसे अंगारे, मैच के दौरान कप्तान और ऋषभ पंत के बीच दिखी तालमेल की कमी

IND vs SA: वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर ने विराट कोहली को नहीं खोलने दिया खाता

पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने भारत के इस खिलाड़ी को बताया टेस्ट कप्तानी का सर्वश्रेष्ठ विकल्प

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता