टी20 वर्ल्ड कप की टीम : बूम-बूम बुमराह-हर्षल पटेल की वापसी, मोहम्मद शमी स्टैंड बाई में, ये है पूरी टीम इंडिया

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया (T20 World Cup Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वायड का चयन कर लिया गया। यह टीम विश्व कप टी20 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनकर्ताओं का मानना है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने की कोशिश की। 

India T20 World Cup Team. ऑस्ट्रिलेया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है और टीम लगभग वही है। देखा जाए तो सिर्फ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी स्टैंड बाई में रखे गए हैं। रविंद्र जडेजा पहले ही बाहर हो चुके हैं, इसलिए उनके नाम पर कोई चर्चा नहीं की गई। टीम में दो विकेट कीपर यानी ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक शामिल किए गए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल टीम में बने हुए हैं और वे टीम के वाइस कैप्टन भी हैं। 

दो खिलाड़ी नहीं बना पाए जगह
विश्व कप में जगह बनाने से चूकने वाले दो खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज अवेश खान और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हैं। जिन्हें सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पछाड़ दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चीजों की टी20 की प्लानिंग में स्टैंड बाई पर रखा गया है यानी किसी खिलाड़ी की गैर मौजूदगी में वे टीम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे खेलेंगे। टीम में 3 रिजर्व खिलाड़ी हैं जिसमें श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और सीमर दीपक चाहर शामिल हैं। 

Latest Videos

ये है टी20 विश्व कप की टीम 
विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। वहीं स्टैंड बाई में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को रखा गया है। 

ऑस्ट्रेलिया T20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका T20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें

एशिया कप के साइड इफेक्ट: रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन टीम इंडिया के कैप्टन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा