कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वार्मअप कर रही हैं। इसी बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। बर्मिंघम में हुई आईसीसी की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 2025 में महिला क्रिकेट वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत करेगा।
नई दिल्ली. अगले महिला क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी भारत करेगा। 50 ओवर के वनडे वुमेन क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन 2025 में भारत में किया जाएगा। बर्मिंघम में हुई आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई ने बिड जीत ली है। आईसीसी की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता करीब 1 दशक के बाद भारत में होने जा रहा है।आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि महिलाओं का विश्वकप पुरूषों के विश्वकप से 2 वर्ष पहले शुरू हो गया था।
2013 में भारत बना था मेजबान
इससे पहले 2013 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। तब सीमित ओवरों की विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम चैंपियन बनी थी। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 114 रनों से हरा दिया था। वहीं भारत में 2016 वर्ल्ड टी-20 जैसा क्रिकेट का मेगा इवेंट आयोजित हुआ था।
कौन कब बना मेजबान
आईसीसी की मीटिंग में बांग्लादेश को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है। वहीं 2026 के विश्वकप का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा। 2027 में होने वाली टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका में खेली जाएगी। बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरभ गांगुली भी महिला विश्वकप के आयोजन की मेजबानी मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि क्रिकेट का खेल बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। महिला क्रिकेट की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है।
आईसीसी मीटिंग में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
मेन्स वर्ल्ड कप से 2 वर्ष पहले वुमेन्स वर्ल्ड कप
50 ओवर के विश्वकप मुकाबलों की शुरूआत की बात करें तो महिला विश्वकप की शुरूआत 1973 में हो गई थी। जबकि पुरूष क्रिकेट विश्वकप की शुरूआत इसके 2 वर्ष बाद यानी 1975 में इंग्लैंड में हुई। भारत ने अभी तक 1978, 1997, 2013 में महिला विश्व कप की मेजबानी कर चुका है। अभी तक भारत के अलावा उप महाद्वीप की कोई भी टीम महिला विश्वकप के फाइनल में स्थान नहीं बना सकी है। 1978 में भारत पहली बार वर्ल्ड कप में शामिल हुआ। अब तक 6 बार भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है। भारत ने महिला विश्वकप मुकाबलों में अभी तक 50 मैच खेले हैं। 26 मैच जीते हैं, 22 हारे हैं जबकि एक मैच टाई रहा और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
यह भी पढ़ें
1st Time इस क्रिकेटर ने 6 गेंद में मारे थे 6 छक्के, ड्रिंक करके भी ठोंक डाली थी सेंचुरी