रोहित-शिखर की जगह ये प्लेयर करेंगे भारत के लिए ओपन, बीसीसीआई ने बताए पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर को खेल जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की। मैच में रोहित-शिखर की जगह पृथ्वी और मयंक ओपनिंग करेंगे। वहीं टीम में कई नए चहरों को भी जगह दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 8:31 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर को खेल जाने वाले पहले टेस्ट मैच (indian australia test series) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की। बता दें कि ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच एडिलेड क्रिकेट मैदान (Adelaide Cricket Ground) पर खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं टीम में किस-किस जगह मिली है।

रोहित-शिखर की जगह पृथ्वी और मयंक करेंगे ओपनिंग 
भारत के लिए सालों से ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत के लिए कौन ओपनिंग करेगा? बता दें कि इस बार आईपीएल स्टार पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को पहले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के लिए ओपन करने का सुनहरा अवसर दिया गया है। 

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (wk), आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

इसके अलावा टेस्ट टीम में शुभमन गिल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, रिषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा भी है, लेकिन पहले टेस्ट मैच में उन्हें जगह नहीं दी गई है।

Share this article
click me!