स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी क्रीज से छेड़छाड़ विवाद पर अब उन्होंने खुद इसपर सफाई दी और कहा कि- "मैं इस बात से हैरान हूं। मैं यह देखने की कोशिश कर रहा था कि हम कहां गेंदबाजी कर रहे थे। मैं यह देखने की कोशिश कर रहा था कि भारतीय बल्लेबाज किस तरह से हमारे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और आदत के मुताबिक ही मैंने सेंटर को मार्क किया था, मैं अक्सर ऐसा करता हूं।"
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus 3rd Test) के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्लेबाजी क्रीज (बैटिंग गार्ड) से छेड़छाड़ करते पाए गए थे। जिसके बाद से ये पूरा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस पूरे विवाद पर स्टीव स्मिथ ने अपनी सफाई दी और कहा कि- मैं इस बात से हैरान हूं। उन्होंने जानबूझकर भारतीय बल्लेबाजों के बनाए बैटिंग गार्ड के निशान को मिटाने के आरोपों से इनकार किया है। समाचार एजेंसी न्यूज कॉर्प से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं यह देखने की कोशिश कर रहा था कि हम कहां गेंदबाजी कर रहे थे और भारतीय बल्लेबाज किस तरह से हमारे गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और आदत के मुताबिक ही मैंने सेंटर को मार्क किया था, मैं अक्सर ऐसा करता हूं।"
क्रीज से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें स्टीव स्मिथ बल्लेबाज पंत (Rishabh Pant) के गार्ड को मिटाते दिखे थे, स्टंप के पास लगे कैमरे में उनकी ये हरकर कैद हो गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था, हालांकि इसके बाद भी ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी खेली और 97 रन बनाकर आउट हो गए।
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए स्मिथ
क्रीज पर निशान मिटाने का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय फैंस ने स्टीव स्मिथ की जमकर आलोचना की थी। यहां तक की पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी उनको ट्रोल किया था। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कई लोग उनके बचाव के लिए भी सामने आए थे। साइमन वॉ ने स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए लिखा था, 'मैंने फुटेज को देखा है, मुझे बिलकुल नहीं लग रहा है कि स्टीव स्मिथ कोई गलत काम कर रहे हैं। वह एक ईमानदार खिलाड़ी हैं।'
पहले भी बॉल टेम्परिंग के चलते गवानी पड़ी थी कप्तानी
ये कोई पहली मौका नहीं है, इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस तरह के आरोपों में फंस चुके हैं। दरअसल, साल 2018 में बॉल टेम्परिंग के चलते उन्हें कप्तान पद से हटा दिया गया था और उन पर करीब साल भर की पाबंदी भी लगाई गई थी।